spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Citroen My Ami Buggy EV: सिट्रोएन की नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन देख हो जाएंगे हैरान, 20 मिनट में बिकी 150 यूनिट्स, सिंगल चार्ज में देगी 74 किमी रेंज

    Citroen My Ami Buggy EV: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल बाजार में पेश की है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ पेश किया है, जो एक बग्गी है और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम My Ami Buggy नाम रखा है। सिट्रोएन ने इस इलेक्ट्रिक कार को My Ami इलेक्ट्रिक कार से इंस्पायर होकर बनाया है, जिसमें 5.4kWh का बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर दी है। आपको बता दें, इस कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 13029 डॉलर यानी
    10.78 लाख रुपये है।

    लिमिटिड एडिशन की होगी बिक्री 

    कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसकी कंपनी केवल 1000 यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर करेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 10 से ज्यादा देशों में करेगी। इसके अलावा यूरोप के कुछ देशों  जैसे- फ्रांस, स्पेन और इटली में ये इलेक्ट्रिक कार जून में लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अमेरिका में पेश नहीं करेगी।

    सिंगल चार्ज पर देगी 74 किमी की रेंज 

    सिट्रोएन की नई इलेक्ट्रिक कार My Ami Buggy का डिजाइन बहुत कॉम्पैक्ट है, जिसमें रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश की गई ये बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। 5.4kWh बैटरी पैक के साथ इसमें 8 हॉर्सपावर वाली मोटर दी गयी है और सिंगल चार्ज पर ये कार 74 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। वहीं, 45 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी।

    2021 में पेश में किया था कार का कॉन्सेप्ट

    कंपनी ने My Ami Buggy का कॉन्सेप्ट साल 2021 में पेश किया था और उस समय लोगों का इस कार को बहुत रेस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कंपनी ने लिमिटिड यूनिट्स ही तैयार की है। आपको बता दें, बेहद आकर्षक डिजाइन वाली इस इलेक्ट्रिक कार की 150 यूनिट्स मात्र 20 मिनट में ही बिक गईं। इस कार को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है और इसमें बैठने के बाद लोगों को खुलेपन का अहसास होगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts