spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen ने कर दी Tata Nexon की खाट खड़ी, 7 लाख में ले आया यह तगड़े लुक्स वाली कार

Citroen cars: कार बाजार में इन दिनों मिड सेगमेंट की कारों में कड़ा मुकाबला है। सभी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में एक से ज्यादा ऑप्शन ऑफर करती हैं। यह हाई डिमांड सेगमेंट है जिसमें सात से दस लाख रुपये तक कीमत में कारों के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। अब फ्रांस की कार कंपनी Citroen भारत में इस सेगमेंट में नया धमाल मचाने को तैयार है। दरसअल, कंपनी अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इसका नाम और लॉन्च डेट की जानकारी लीक नहीं हुई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इसे इंटरनल बातचीत के लिए Project C21 नाम दिया गया है।

कार का पहले पेट्रोल वर्जन होगा लॉन्च

जानकारें की मानें तो अनुमान है कि इस कार को कंपनी मार्च 2024 में लॉन्च कर दी। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह कार सात से दस लाख रुपये शुरुआती कीमत में ऑफर की जाएगी। इसमें न्यू जनरेशन का ध्यान में रखककर फ्यूचरिस्टिक लुक और सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यह कार पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा

तकनीक की बात करें तो 2024 Citroen सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV CMP (Common Modular Platform) कार होगी। यह प्लेटफार्म इसे हाई स्पीड बनता है। यह कम जगह से आसानी से मुड जाएगी। कंपनी इस मॉडलों में पहले से Peugeot 208 और Stellantis जैसे मॉडल पेश करती है। नई कार में LED DRL दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। बाजार में इसका हाई सेल एसयूवी Tata Nexon से मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts