spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नई कार घर लाने का सुनहरा मौका, इस SUV के घट गए दाम, लुक्स और फीचर्स में लग्जरी गाड़ी को भी देती है मात

Citroen c3 aircross: इन दिनों बाजार एसयूवी गाड़ियों का है, लोग कॉम्पैक्टर एसयूवी जैसे ब्रेजा, क्रेटा, सेल्टोस ज्यादा पसंद हैं। इसी सेगमेंट में कई नए प्लेयर भी एंट्री मार चुके हैं। हम बात कर रहे हैं Citroen की। अब इस कंपनी ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपनी धांसू कारों के दाम कर कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने में अपनी 2 कारों के दाम में कमी करने का फैसला किया है।

कीमत हो गई 6 लाख से कम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनहुसार सिट्रोएन इंडिया मे सी3 हैचबैक की कीमतों में 17000 रुपये तक की कमी की गई है, जिसके बाद सिट्रोएन सी3 की एक्स शोरूम प्राइस अब 5.99 लाख रुपये से शुरू होगा। वहीं, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉल की कीमतों में एक लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब महज 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लोग 30 अप्रैल 2024 तक इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज

कंपनी की धांसू कार Citroen ec3 की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर लगभग 300 km तक चलती है। ये 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें बाजार में 3 वेरिएंट आते हैं। कार में पूरी फैमिली के लिए 315 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह कार संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है। Citroen ec3 में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts