spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MG Comet EV: बाहर से क्यूट दिखने वाली एमजी कॉमेट अंदर से है बहुत शानदार, इंटीरियर देख हो जाएंगे हैरान

MG Comet EV: भारतीय बाजार में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर अपनी इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, जिसका नाम एमजी कॉमेट ईवी है। ये कंपनी की छोटी ईवी कार है, जिसकी पहली झलक कंपनी ने पिछले साझा की थी। अब एमजी की इस अपकमिंग ईवी के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एमजी कॉमेट ईवी ईवी इंडोनेशिया में बिकने वाली Wuling Air EV पर बेस्ड है। आज हम आपको एमजी कॉमेट के कुछ इंटीरियर के बारे में बताते हैं।

एमजी कॉमेट ईवी का इंटीरियर

बहार से क्यूट दिखनी वाली MG Comet EV का इंटीरियर बहुत शानदार है। हाल ही में कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इसके इंटीरियर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें इस ईवी के इंटीरियर को देखा गया है। जारी किये गए टीजर में कॉमेट ईवी के स्टेयरिंग व्हील को देखा गया है, जिसमें कुछ कंट्रोल्स के लिए बटन और मल्टी-फंक्शन बटन एप्पल iPod के जैसे दिए हुए हैं। इसके अलावा इस छोटी दिखने वाली कार में ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड जैसे फीचर्स और सिंपल टू-स्पोक डिजाइन इस कार के लुक को और भी शानदार बनता है।

यह भी पढ़ें – GOGORO 2 SERIES: चंद मिनटों में फुल चार्ज होकर 170KM की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व फीचर्स

मिलेगी डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन

MG Comet EV के टीजर में एक डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसमें 10.25 इंच की स्क्रीन के साथ ही डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट भी दी गई है। इसके साथ ही स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स और क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी मिलेंगे।

म्यूजिक को भी दी गई भी प्राथमिकता

एमजी कॉमेट ईवी उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है, जिन्हें म्यूजिक बेहद पसंद है, क्योंकि इस कार में आईपॉड के साथ ही म्यूजिक को भी प्राथमिकता दी गई है। इस ईवी में आईपॉड के जैसे ही स्टेयरिंग पर कंट्रोल्स और टू स्पोक स्टेयरिंग व्हील में एक साइड म्यूजिक से जुड़े कंट्रोल्स और दूसरी ओर भी कुछ अन्य कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में राउंड शेप के एसी स्विच दिए हैं और कार में ड्यूल टोन थीम यूज की गई है।

यह भी पढ़ें – YAMAHA MT-03 VS KTM 390: केटीएम की इस बाइक को कड़ी मात देगी यामाहा एमटी3 बाइक, जानें क्या है इसमें खास

संभावित फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री और गो, ड्राइव मोड, एंड्रायड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वॉयस कमांड और सेफ्टी के लिए इस ईवी में एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यह छोटी ईवी चार मीटर लंबी होगी और इसमें चार लोग आसानी से बैठ सफर एन्जॉय कर सकते हैं। एक बार चार्ज होने पर ये ईवी 200 से 300 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts