spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Creta vs Elevate: बाजार में लॉन्च होने के बाद क्रेटा से होगा होंडा एलिवेट का मुकाबला, जानिए दोनों में से किसका इंजन है ज्यादा दमदार

Creta Vs Elevate Engine: भारतीय बाजार में होंडा (Honda) पोर्टफोलियो में सीमित कार बिक्री के लिए है। अब होंडा अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसमें नई मिड साइज एसयूवी जोड़ने की तैयारी कर रही है। बहुत जल्द होंडा अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को लॉन्च करने वाली है। बाजार में लॉन्च होने के बाद होंडा एलिवेट का मुकाबला पहले से अपने सेगमेंट में राज कर रही हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से होगा। आज हम आपको बताते हैं होंडा एलिवेट में आपको क्रेटा से अलग क्या मिलने वाला है।

होंडा एलिवेट इंजन 

होंडा की नई मिड साइज एसयूवी पांचवीं पीढ़ी की सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें कंपनी ने सिटी वाला ही इंजन ऑफर किया है। होंडा एलिवेट में सिटी वाला 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 121bhp और 145Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें, नई होंडा एलिवेट में कंपनी ने केवल एक ही इंजन ऑप्शन दिया है। हालांकि ट्रांसमिशन में दो ऑप्शन दिए हैं।

 

हुंडई क्रेटा इंजन 

हुंडई क्रेटा एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। यानी अपने सेगमेंट में क्रेटा ग्राहकों के दिलों पर खूब राज कर रही है, लेकिन बहुत जल्द इससे मुकाबला करने होंडा की नई एसयूवी आ रही है। हुंडई क्रेटा में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन ऑप्शन भी शामिल हैं। इसमें दिया गया 1.5 लीटर 4- सिलेंडर डीजल इंजन 116PS और 250Nm पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि होंडा एलिवेट के मुकाबले इसकी पावर कुछ कम है और टॉर्क ज्यादा है।
हुंडई क्रेटा में मिलने वाला 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 115PS पावर और 143.8Nm टॉर्क पैदा करता है। क्रेटा के पेट्रोल की इंजन की पावर और टॉर्क एलिवेट की तुलना में बहुत कम है। यह अंतर ड्राइव करते हुए पता भी नहीं चलता। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) का ऑप्शन दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts