spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Brezza CNG: ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है मारुति की SUV का यह सीएनजी मॉडल, जानिए कितनी है कीमत व क्या है खूबियां?

Maruti Suzuki Brezza CNG: देश में बढ़ते पेट्रोल व डीजल की कीमतों और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियों में अब इलेक्ट्रिक कारें व सीएनजी कारों को शामिल कर रही है। भारत समेत विश्वभर में फेमस मारुति सुजुकी भी लगातार अब वाहनों को सीएनजी की तरफ मोड़ रही है। सीएनजी वेरिएंट में कंपनी के कई मॉडल शामिल हैं। साल 2022 में कंपनी ने कई सीएनजी मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने साल 2023 में भी अपना सीएनजी मॉडल पेश किया जिसको लेकर काफी दिनों से चर्चा बनी हुई है। इस मॉडल का नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza CNG) होगा। मारुति ब्रेज़ा का मूल्य 10.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होता है और उसके सर्वोत्तम संस्करण की कीमत 14.14 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी पढ़ें :-दो नए कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने यूएस में लॉन्च की नई होंडा सीबी300 आर, अगले साल भारत में दे सकती है दस्तक

जानिए कैसे हैं Maruti Suzuki Brezza CNG के फीचर्स

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के फीचर्स की बात करें, तो इसमें फ्री-माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल में CNG लेवल के लिए एक अतिरिक्त गेज भी है। सेफ्टी, एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स, EBD फीचर्स हैं। ब्रेजा के सीएनजी वर्जन चार वेरिएंट (Veriants) में पेश किया गया है, जिसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट शामिल है। इन चारों वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलेगा।

ब्रेजा सीएनजी इंजन और पावर

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में भी कंपनी ने एर्टिगा सीएनजी (Ertiga CNG) के जैसे ही 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सीएनजी किट के साथ दिया है, जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts