spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi Meerut Rapid Rail: बुलेट ट्रेन की स्पीड जाओ भूल…शुरू हो रही हवा से तेज़ दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन; जानिए खूबियां

Delhi–Meerut Regional Rapid Transit System: केंद्र सरकार की दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल योजना प्राथमिक योजना है जिसके तहत दिल्ली-गाज़ियाबाद से मेरठ का सफर आसान हो जायेगा। केंद्र में मोदी सरकार के आने से पहले दिल्ली एनसीआर में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल योजना की शुरुआत की थी। दिल्ली से गाज़ियाबाद और मेरठ को इस रेल के जरिये सीधे तौर पर जोड़ा जायेगा और ये रेल लाइन बहुत ही अहम और ऐतिहासिक हो सकती है। सरकार की इस योजना के तहत अगले साल तक फेज वन का काम साहिबाबाद और दुहाई के बीच शुरू कर दिया जायेगा। 

मेट्रो की तरह ही होगा अंदरुनी डिजाइन
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल योजना की खासियत की बात करें तो इसकी बनावट और डिजाइन बिलकुल मेट्रो ट्रेन के जैसा ही है। मेट्रो के जैसे ही इसमें भी बड़ी बड़ी वातानुकूलित विंडो होगी जिससे बहार का नजारा भी बिलकुल साफ दिखाई दे सकता है और मेट्रो की तरह ही इसमें भी बैठने के लिए स्टील की चेयर होगी। दिल्ली के तरह ही दिल्ली से मेरठ के लिए भी पूरा रुट एलिवेटिड यानी पिलर से बनाया गया है ,जिससे ऊपर ट्रेन के गुजरने से नीचे ट्रैफिक पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

क्या होगा दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का टिकट सिस्टम?
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल योजना के खास होने के साथ ही इसका टिकट सिस्टम भी बहुत ही अलग और खास होगा। यहाँ भी आपको हर स्टेशन पर मेट्रो की तरह ही टोकन मिलेगा। इसके अलावा यात्री एनसीएमसी कार्ड का भी उपयोग कर सकते है। इस परियोजना के द्वारा चलाई जा रही रेल के कोच भी अलग अलग होंगे। आपको बता दें  दिल्ली से मेरठ तक आने में बस से करीब दो से ढाई घंटे लगते है और अब मेट्रो रेल से  दिल्ली से मेरठ का सफर मात्र पौने दो घंटे में तय हो जायेगा।  यानी अब इस मेट्रो रेल के द्वारा आपकी  45 मिनट बच सकती है।  

प्रीमियम कोच का होगा टिकट सबसे महंगा
आपको बता दिल्ली से मेरठ आने वाली इस ट्रेन में प्रीमियम कोच भी दिया जायेगा और इस प्रीमियम कोच का टिकट भी अन्य कोच के अलावा सबसे अधिक होगा। प्रीमियम कोच में एंट्री लेने के लिए टिकट को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (AFC) पर 2 बार पंच करने की आवश्यकता होगी। यात्रा पूरी होने पर भी प्रीमियम कोच से बहार आने के लिए भी टिकट को दो AFC गेट पर दो बार पंच करना होगा। 

क्यूआर कोड से भी कर सकते है यात्रा
इस ट्रेन में अगर कोई यात्री  क्यूआर कोड का प्रयोग करके भी सफर करना चाहता है तो भी उसे प्लेटफॉर्म पर बने काउंटर से कोच का टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा ई वॉलेट  से भी आप प्लेटफार्म पर जाकर अपनी पसंद के किसी भी कोच में यात्रा कर सकते है। यात्री जिस भी कोच में यात्रा करेगा उसी के अनुसार उसके ई वॉलेट से पैसा काट जायेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts