- विज्ञापन -
Home Auto Diesel Car Ban: ऑटो इंडस्ट्री की उड़ेगी नींद, अब सिर्फ 2027 तक...

Diesel Car Ban: ऑटो इंडस्ट्री की उड़ेगी नींद, अब सिर्फ 2027 तक ही चल सकेगी डीजल कारें, सरकार ने अपनाया सख्त रुख

Diesel Car Ban in India: भारत में पेट्रोल कार के मुकाबले लोगों के पास डीजल कारें (Diesel Cars) ज्यादा है। पेट्रोल डीजल की कीमत में पहले बहुत कम अंतर होता था, लेकिन अब कीमतों में बहुत अंतर हो गया है। ज्यादातर लोग डीजल कारें इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि ये कम लागत में ज्यादा माइलेज ऑफर करती है, लेकिन डीजल कारें पोल्यूशन ज्यादा करती है। सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए डीजल से चलने वाले वाहनों को 2027 तक पूरी तरह बंद करने (Diesel Car Ban) का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद डीजल कार निर्माता कंपनियों की नींद उड़ने वाली है।

2027 तक डीजल कारें होगी बंद 

इस समय सरकार प्रदूषण कम करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है और इसी की ध्यान में रखते हुए सरकार ने 1 अप्रैल को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू किया है। अब डीजल से चलने वाले सभी 4-व्हीलर वाहनों को 2027 तक पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है।

ऑटो कंपनियों को लगेगा बड़ा झटका

डीजल कारें बंद करने को लेकर दिए गए प्रस्ताव पर भारत सरकार बड़ा फैसला ले सकती है और अगर सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है, तो 2027 तक भारत में डीजल से चलने वाले सभी 4-व्हीलर्स पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद डीजल कार बनाने वाली कंपनियों को बहुत बड़ा झटका लगेगा। भारत में वर्तमान में टाटा मोटर्स के अलावा बहुत सी कंपनियां डीजल वाहनों को बना रही है।

इलेक्ट्रिक और बायोफ्यूल पर है सरकार का फोकस 

पॉल्यूशन को कम करने के लिए सरकार इस समय इलेक्ट्रिक और बायोफ्यूल वाहनों को ज्यादा बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। सरकार ने इस साल देश भर में बीएस6 ईंधन की बिक्री अनिवार्य कर दिया है और 1 अप्रैल 2023 से न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नियम लागू किये हैं। सरकार अगर इस प्रस्ताव पर अपनी मजूरी देती है, तो बहुत सी शानदार डीजल कारें- जैसे टाटा सफारी, हैरियर, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा बोलेरो निओ, महिंद्रा बोलेरो बंद हो जाएगी।
- विज्ञापन -
Exit mobile version