spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Diesel Cars: डीजल कारों पर प्रतिबंध के बाद ये बेहतरीन एसयूवी हो जाएगी कबाड़, जानिए कहीं आपकी एसयूवी तो नहीं है शामिल

Diesel Cars Ban: भारतीय बाजार में मौजूदा समय में बहुत सी दमदार एसयूवी उपलब्ध है, इनमें से कुछ एसयूवी के लुक और फीचर्स के ग्राहक दीवानें है। हाल ही सरकार की ओर से आई एक खबर ने ऑटो इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। दरसअल, तेल मंत्रालय के एक पैनल के द्वारा दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्ष 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल वाली कारों पर प्रतिबंध (Diesel Cars Ban) लगा दिया जाना चाहिए। हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर अपनी मंजूरी नहीं दी है, लेकिन अगर सरकार इस पर अपना फैसला सुनाती है, तो कई टॉप एसयूवी इससे प्रभावित होगी। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी एसयूवी 2027 तक बंद हो जाएगी।

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलते है। अगर डीजल कारें बन हुई तो हुंडई वेन्यू भी बंद हो जाएगी।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 

भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। डीजल कारों के बंद करने के प्रस्ताव के बाद ये डीजल कार भी बंद कर दी जाएगी।

किआ सॉनेट

भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच किआ सॉनेट अपने सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी में सबसे पॉपुलर कार है, जिसमें कई पेट्रोल और एक सिंगल डीजल मिलता है। प्रस्ताव पर फैसला आने के बाद किआ सॉनेट भी कबाड़ हो जाएगी।

महिंद्रा स्कार्पियो -एन

प्रस्ताव पर सरकार के फैसला लेने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भी बंद हो जाएगी। महिंद्रा की दो एसयूवी सी लिस्ट में शामिल है, जिससे महिंद्रा कंपनी को बड़ा झटका लग सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में डीजल मिलता है, क्योकि सबसे ज्यादा इसके डीजल वेरिएंट की ही डिमांड है। स्कॉर्पियो एन का क्लासिक वेरिएंट बंद हो सकता है, क्योंकि ये केवल डीजल इंजन में ही मिलती है।

टाटा हैरियर एंड सफारी 

2027 तक डीजल कारें बंद करने के प्रस्ताव पर फैसला आने के बाद टाटा मोटर्स को भी बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि टाटा के भी इसमें दो मॉडल टाटा हैरियर और टाटा सफारी शामिल हैं। टाटा की दोनों एसयूवी में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है।

महिंद्रा थार 

इस लिस्ट में महिंद्रा की एक और एसयूवी शामिल है, जो बहुत जल्द बंद होने वाली है। 4×4 और 2WD दोनों वेरिएंट में थार डीजल की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसकी बिक्री बंद होने पर कंपनी को बहुत तगड़ा नुकसान हो सकता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इस लिस्ट में टोयोटा की भी एसयूवी इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में डीजल-ओनली के रूप में पेश किया है। सरकार के फैसले के बाद 2027 तक ये एसयूवी भी बंद हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts