spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

DigiLocker: ड्राइविंग लाइसेंस भूल गए तो अब नहीं कटेगा चालान, बस डाउनलोड करना होगा ये ऐप; जानें डिटेल

DigiLocker: अगर आप भी ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग लाइसेंस या अपने वाहन के अन्य दस्तावेज साथ रखना भूल जाते हैं तो अब आपका पुलिस ट्रैफिक चालान नहीं करेगी। एक ऐप के द्वारा आप बिना दस्तावेजों के भी चालान से बच सकते हैं। ये ऐप बहुत ही ख़ास है और आपको हजारो रुपये के नुकसान से बचा सकता है। कई बार आप वाहन के जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखना भूल जाते हैं जिससे ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान होने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है लेकिन अब आप एक ऐप के द्वारा इस जुर्माने से बच सकते हैं। इस ऐप के बारे में अगर आप अब तक नहीं जानते हैं तो हम आपको इस ऐप के उपयोग के बारे में बतायेगे। 

कौन सा है यह ऐप? 

जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘डिजी लॉकर’ (DigiLocker) है, पिछले कुछ समय से ये ऐप मार्केट में काफी पॉपुलर हो रहा है। आपने अगर इस ऐप को उपयोग नहीं किया है तो अब आप चालान से बचने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। ये सरकार से मान्यता प्राप्त ऐप है जिसमे अपने वाहन के सभी जरूरी कागज सुरक्षित रखें जा सकते है। कही सफर करते समय जब आपको ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान रोकती है तो आपके पास अगर दस्तावेजों  की फिजिकल कॉपी नहीं  होने पर आप ऐप के द्वारा अपने वाहन के दस्तावेज  ट्रैफिक पुलिस को दिखाकर चेकिंग से निकल सकते हैं। अगर मजाक आपको ये बात मजाक लग रहा है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि लोग अब इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और सरकार ने भी इसे लागू कर दिया है। 

ऐप में आप अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सकते हैं

आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं तो दिल्ली में  इसका उपयोग बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि अपने वाहन के साथ सभी दस्तावेजों को रखकर चलना कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है।  कई बार दस्तावेजों के खोने का भी दर रहता है और कुछ लोगों को बार-बार डाक्यूमेंट्स को बाहर निकालना और उन्हें दिखाना पसंद नहीं होता है। ऐसे में अब आप अपने स्मार्टफोन की मदद से अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस के  चालान से भी बच सकते है। आपको बता दें कि ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। डिजी लॉकर का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सकते हैं।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts