- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai अपनी धाकड़ SUV गाड़ियों पर दे रहा भर-भरकर डिस्काउंट, Maruti और...

Hyundai अपनी धाकड़ SUV गाड़ियों पर दे रहा भर-भरकर डिस्काउंट, Maruti और Kia ने किए हाथ ‘खड़े’

हुंडई डीलर Venue N Line, Alcazar, Tucson और  Kona Electric कार पर डिस्काउंट दे रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी धाकड़ एसयूवी वेन्यू एन लाइन पर 30,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं, बता दें इसमें कैश और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Hyundai Venue
Hyundai Venue

Hyundai Motor: हुंडई ने अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कुछ चुनिंदा एसयूवी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर किया है। जिन गाड़ियों पर छूट दी जा रही है वे सभी हाई क्लास इंटीरियर कार हैं, इनमें सेफ्टी के लिए जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। ये हाई एंड कार फ्रंट से दिखने में बेहद शॉर्प एज और बोल्ड नजर आती हैं और इनमें फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

बिग साइज एसयूवी को ले जाएं किफायती कीमत पर घर

- विज्ञापन -

पहले आपको बता दें कि हुंडई डीलर Venue N Line, Alcazar, Tucson और  Kona Electric कार पर डिस्काउंट दे रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी धाकड़ एसयूवी वेन्यू एन लाइन पर 30,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं, बता दें इसमें कैश और एक्सचेंज बोनस शामिल है। गौरतलब है कि ये धांसू कार 120 hp की पावर के साथ आती हैं और इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। ये शुरुआती कीमत 12.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

इस कार पर मिल रहा 4 लाख का डिस्काउंट

कंपनी अपनी हाई क्लास टक्सन कार पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट अवेलेबल हैं। इसमें 156 hp की पावर मिलती है, जो पहाड़ों पर भी चलेने में सक्षम हैं। ये कार  2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से के साथ आती है। ये शुरुआती कीमत 29.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार पर 4 लाख रुपये की भारी छूट दे रही है। ये कार बेस मॉडल 19.84 लाख और टॉप मॉडल 20.03 लाख रुपये में मिलता है। कार में 39.2kWh बैटरी पैक दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version