spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

VIP Number Plate: क्या आप भी अपनी गाड़ी पर वीआईपी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रोसेस

VIP Number Plate: आज का आधुनिक समय इतनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है कि हर कोई अपने आपको टाॅप पर देखना चाहते है और सबसे खास व सबसे वीआईपी दिखने की कोशिश में लगा हुआ है। इंसान की सबसे अधिक पावरफुल व वीआईपी दिखने की फितरत कभी कम नहीं होगी ऐसे में लोग अपनी गाड़ी व कारों पर भी VIP number की प्लेट्स चाहते हैं जिससे सड़क पर चलते हुए वह सबसे अलग व खास लगे। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार की नंबर प्लेट भी वीआईपी हो तो इसके लिए आपको इसकी पूरी प्रोसेस जाननी होगी जोकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे। दरअसल, जब एक ही वीआईपी नंबर प्लेट्स को एक से अधिक लोग पसंद करते हैं तो उसके लिए बोली लगाई जाती है और जिसकी जेब में पैसा अधिक होता है उसे ही वह नंबर दिया जाता है। बीते 3 सालों में नंबर प्लेट्स को लेकर देश में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

आधिकारिक वेबसाइट चेक करें नंबर

  1. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट वीआईपी लगाई जाए तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये कंफर्म करना होगा कि जो VIP Number प्लेट्स आप लेना चाहते हैं वह उपलब्ध भी है या नही।

 

 

यह भी पढ़ें :-क्या आप भी अपनी गाड़ी पर वीआईपी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रोसेस

 

 

  1. अगर वह नंबर मौजूद है तो इसके बाद आपको तुरंत ही राज्य का डॉक्यूमेंट पर सलेक्ट करके अपने नजदीकी RTO को सेलेक्ट करना होगा।
  2. अब आपके पास एक कैप्चा कोड आएगा आप उसे भरें इसके अनुसार कोई भी वीआईपी नंबर को सर्च करें।
  3. जब आप Check Availability पर क्लिक करेंगे तो आपको नंबर की जानकारी मिल जाएगी।
  4. वेबसाइट पर अगर VIP Number मौजूद है तो आपको इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर फैंसी नंबर सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसमें लॉग इन करें रजिस्टर करें, इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप करें।
  6. अब आप मेन मेन्यू में user other services सेक्शन में search by number पर टैप करें।
  7. अब आप जिस नंबर को खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर E Auction पर क्लिक करें।
  8. अब रजिस्टर बटन पर क्लिक कर के एक फॉर्म भरने के बाद शुल्क अदा कर दें।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts