Dodge Tomahawk Bike: दुनिया में एक ऐसी भी धमाकेदार बाइक है जो बुलेट ट्रेन से भी तेज़ गति से सड़क पर दौड़ सकती है। बाइक राइडर्स (Bike Riders) की पसंद कही जाने वाली इस बाइक के चर्चे पूरे विश्वभर में है। इस बाइक के लुक और धाकड़ फीचर्स को देखकर हर कोई हैरानी में पड़ जाता है। इसे बनाने वाली कंपनी ने बाइक के माॅडल को बहुत ही गज़ब ढंग से मॉडिफाई किया गया है। जब भी यह बाइक सड़क पर दौड़ती है तो उसके देखने वाली की भीड़ जमा होती है क्योंकि इस बाइक में चार पहिए दिए गए हैं और यह बाइक मात्र 9 लोगों के पास ही मौजूद है।
बाइक की रफ्तार 672 किलोमीटर प्रति घंटा है
इस बाइक का नाम है Dodge Tomahawk और इसकी रफ्तार 672 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की स्पीड भी इसके आगे फेल हो जाती है। इसके फीचर्स भी बहुत दमदार और एडवांस लेवल के हैं। यह बाइक के सड़क हादसा होने की संभावना कम है क्योंकि इसमें चार पहिए दिए गए है जो इसकी स्पीड को एक बैलेंस के साथ बनाकर रखते हैं। यह मात्र 2 सेकेंड के भीतर ही 0 से 60 की स्पीड में चलने लगती है। आपको बता दे कि यह बाइक कई रेसिंग कंपटीशन (Racing competition) में भी हिस्सा ले चुकी है।
Dodge Tomahawk की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
जैसे कि हम बता चुके हैं कि यह बाइक दुनिया में मात्र 9 लोगों के पास है तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसकी कीमत कितनी होगी यानी इस बाइक को हर कोई नहीं खरीद पाएगा। जी हां, इस बाइक की कीमत है 35 करोड़ रुपये है जो एक लग्जरी कार खरीदने के लिए प्रर्याप्त है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकरीबन 17 वर्ष पहले इस बाइक को नाॅन स्ट्रीट लीगल कांसेप्ट के रूप में लोगों के बीच पेश किया गया था और 2003 में नॉर्थ अमेरिका के ऑटो शो (Auto Show of North America) में पहली बार इस सुपर बाइक को देखा गया था।
और पढ़िए –