spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ducati लेकर आया अपनी नई बाइक, 5 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, स्टाइलिश लुक, जानें कीमत

Ducati India Hypermotard 950 RVE: बाजार में रेसर बाइक्स का अलग ही क्रेज है। Ducati तेज रफ्तार के साथ स्टाइलिश लुक में आती है। इसमें बेहद फंकी कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसे खास न्यू जनरेशन के हिसाब से डिजाइन कियाग है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इस धांसू बाइक में 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन मिलता है। ये हाई स्पीड इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 112 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

एलईडी लाइट और तेज स्पीड

अपडेटेड Hypermotard 950 RVE को मजबूत ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डेवलप किया गया है। इसमें थ्रॉटल-बाय-वायर, लिक्विड कूलिंग और डेस्मोड्रोमिक कॉन्फिगरेशन मिलता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक में चौड़ी सीट के साथ फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। ये बाइक एलईडी लाइट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और स्टाइल

Ducati India Hypermotard 950 RVE  की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें राइड मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक सुविधाजनक व्हीली कंट्रोल सिस्टम शामिल है। इन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से राइडर की सेफ्टी मजबूत होती है। बाइक का वजन महज 193 किलोग्राम है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts