- विज्ञापन -
Home Auto Ducati Monster SP: डुकाटी ने लॉन्च की अपनी सुपरबाइक, ऑल्टो जैसा होगा...

Ducati Monster SP: डुकाटी ने लॉन्च की अपनी सुपरबाइक, ऑल्टो जैसा होगा इंजन, बीएमडब्ल्यू एफ900आर को देगी टक्कर

Ducati Monster SP: भारतीय बाजार में डुकाटी इंडिया ने अपनी नई सुपरबाइक मॉन्स्टर एसपी (Ducati Monster SP) को लॉन्च किया है। यह बाइक डुकाटी मॉन्स्टर सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा, जिसकी कीमत 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू करेगी। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी भारतीय बाजार आने के बाद कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और बीएमडब्ल्यू एफ900आर जैसी दमदार बाइक को टक्कर देगी।

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का इंजन

- विज्ञापन -

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में कंपनी ने 937 सीसी इंजन दिया है, जो 9,250 आरपीएम पर 111 एचपी और 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा मॉन्स्टर एसपी में फुली एडजस्टेबल 43 मिमी ओहलिन्स अपसाइड-डाउन फोर्क्स दिए गए हैं और पीछे ओहलिन्स शॉक एबजॉर्बर हैं।

यह भी पढ़ें :- TVS IQUBE: मॉर्डन लुक में धमाल मचा रहा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA S1 का बना सबसे बड़ा कॉम्पटीटर; जानें कीमत

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का फीचर्स

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 लेवल के साथ कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स, डीटीसी के आठ लेवले, DWC के 4 लेवल और एडजस्टमेंट के तीन लेवल के साथ लॉन्च कंट्रोल है। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन 186 किलोग्राम जो स्टैंडर्ड वर्जन की अपेक्षा 2 किलोग्राम कम है। इसके साथ इसमें हल्के फ्रंट ब्रेक और लिथियम-आयन बैटरी का यूज किया है।

यह भी पढ़ें :- UPCOMING BIKES: मई में लॉन्च होगी ये दमदार बाइक, केटीएम और यामाहा है लिस्ट में शामिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

कीमत

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी वर्जन के स्टैंडर्ड की अपेक्षा 3 लाख रुपये ज्यादा महंगा है। सस्पेंशन यूनिट में बदलाव के कारण बाइक लंबी हो गई है, जिसके बाद इसकी ऊंचाई 840 मिमी हो गई है। वहीं, कंपनी ने दावा किया कि इसमें नया स्टीयरिंग डैम्पर तेज रफ्तार और कॉर्नरिंग के दौरान स्थिरता में सुधार किया गया है। इसके अलावा नए ‘वेट’ मोड के साथ राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version