spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ducati Monster SP: ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस डुकाटी की दमदार स्पोर्ट्स बाइक होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत?

Ducati Monster SP: इटली की वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी मोटर होल्डिंग भारतीय मार्केट में अपनी बेहद ही शानदार स्पोर्ट्स बाइक Ducati Monster SP को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कंपनी इस बाइक को आज यानी मंगलवार को लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक बहुत की स्टाइलिश तो है ही लेकिन इसकी कीमत भी आसमान छूने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डुकाटी मॉन्स्टर SP को 15.95 लाख रुपए एक्स शो-रूम (दिल्ली) में लॉन्च किया जाएगा।

जानिए कैसा है Ducati Monster SP का इंजन

डुकाटी (Ducati) कंपनी का दावा है कि यह बाइक भारत में लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को खूब पसंद आएगी क्योंकि इसमें 973cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जिससे 9250 आरपीएम पर 110 पीएचपी की पावर जेनरेट होती है। इसके अलावा बाइक को और अधिक पावरपुल बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिए हैं। साथ ही साथ इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून भी देखने को मिलेंगे।

जानिए कैसे हैं इस बाइक के फीचर्स?

अधिकतर जो भी स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च की जाती है उनके फीचर्स पर खासा ध्यान रखा जाता है और कंपनियां उन्हें अधिक एडवांस व लेटेस्ट फीचर्स से लैस करती है। डुकाटी की इस मॉन्स्टर एसपी बाइक में भी सेम वहीं चीज़ देखने को मिलती है इस बाइक में 3 राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, ऑल LED लाइटिंग, लिथियम-आयन बैटरी, लॉन्च कंट्रोल, डुकाटी क्विक शिफ्ट अप/डाउन, मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले समेत कई फीचर्स से लैस है यह शानदार बाइक।

फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स

डुकाटी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह दावा किया है कि Ducati Monster SP में एलएडी डीआरएलएसव समेत प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप, फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स भी मिलेंगे। वहीं, इसमें रेड और ब्लैक कलर का डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts