spot_img
Saturday, April 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Forza 150: अपने दमदार फीचर्स व स्टाइलिश लुक के कारण यामाहा व ओला को मात देता है ये स्कूटर, जानिए कीमत

Honda Forza 2022: होंडा टू-व्हीलर्स कंपनी के भारत में कई वाहन पॉपुलर है, जो ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। होंडा का होंडा एक्टिवा सबसे पॉपुलर मॉडल है, जो बाजार में ग्राहकों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाये हुए है। होंडा कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और स्कूटर को शामिल किया है, जिसका नाम Honda Forza150 है। आपको बता दें, होंडा ने अपने Honda Forza स्कूटर को अगस्त में लॉन्च किया था। आज हम आपको होंडा की इस मैक्सी स्कूटर के फीचर्स और खासियत के बारे में बताते हैं।

Forza 150: पावरट्रेन

होंडा ने अपने Forza 150 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर में यामाहा के एरोक्स 155 के जैसा पावरट्रेन दिया हुआ है। होंडा कंपनी ने Forza 150 में 153cc इंजन दिया है, जो PCX 150 की तरह ये 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ADV 150 मॉडल के 149cc का इंजन के साथ 14.5bhp की पावर और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।\

 

यह भी पढ़ें :-रॉयल एनफील्ड हंटर का क्या होगा, बाजार में आने को तैयार है होंडा की नई स्क्रैंबलर बाइक, जानें डिटेल्स

 

 

Honda Forza 150 फीचर्स

होंडा के Forza 150 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में फोर्जा 350 मॉडल के जैसे फोन रखने और पानी की बोतल रखने का स्पेस भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस स्कूटर सामान रखने के लिए भी काफी स्पेस दिया है, जिसमें आप आसानी से अपना हेलमेट या अन्य सामन रख सकते हैं।

Forza 150 की कीमत

होंडा के होंडा फोर्जा 150 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख से शुरू होकर 1.60 लाख तक है। होंडा का ये फोर्जा 150 स्कूटर का भारतीय बाजार में यामाहा एरोक्स 155 और अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोर्जा स्कूटर होंडा के प्रीमियम बिग विंग नेटवर्क के जरिए बिकने वाला पहला होंडा स्कूटर बन गया है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts