Electric Bike: आज के समय में देश-दुनिया के ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच नई नई स्टार्टअप कंपनियां भी बाजार में एंट्री कर रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई नए नए इनोवेशन देखने को मिले हैं। अमेरिकी कंपनी की हाल ही में एक इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bike) सामने आई है, जिसके डिजाइन को लेकर काफी चर्चा बनी हुई हैं
ए1 इलेक्ट्रिक बाइक
हाल ही में अमेरिका की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ASYNC ने एक बहुत ही अनोखी बाइक या साइकिल (Bike or Cycle) लॉन्च की है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ए1 (A1) नाम दिया है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसे किसी भी तरह के रास्ते पर चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस साइकिल को ऑफ रोडिंग के अनुसार डिजाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 1200W की मोटर दी हुई है, जो 22 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक दौड़ सकती है।
सिंगल चार्ज पर देगी 93 किमी की रेंज
अमेरिकी कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) के एक प्रो वर्जन को भी रिवील किया है, जिसमें 1920 Wh की बैटरी दी गई। ये एक बार फुल चार्ज होने पर 93 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस साइकिल के बेस मॉडल में 960 Wh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज पर 47 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
कीमत
ए1 इलेक्ट्रिक साइकिल (A1 Electric Cycle) को अभी अगर कोई खरीदना चाहता है, तो फ़िलहाल ये बाइक अमेरिकी बाजार में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1899 डॉलर यानी भारतीय रुपये के अनुसार 1,55,000 रुपये है। वहीं, इसके प्रो वर्जन की कीमत 2399 डॉलर यानी भारतीय रुपये 1,96,000 रुपये है।
फीचर्स
अमेरिकी कंपनी की ए1 इलेक्ट्रिक साइकिल (A1 Electric Cycle) में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें, यह एक ऑल-टेरेन बाइक है, जिसमें एक अच्छा सस्पेंशन सिस्टम और इसके फ्रंट सस्पेंशन फोर्क और मोनो शॉक रियर सस्पेंशन भी दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक 150 किलो वजन उठा सकता है।
रिमोट से होगी लॉक
ए1 इलेक्ट्रिक साइकिल (A1 Electric Cycle) में कलर आईपीएस डैशबोर्ड है, जो बैटरी चार्ज और स्पीड आदि की जानकारी देती है। वहीं, इस बाइक को रिमोट से लॉक किया जा सकता है। इस साइकिल का डिजाइन भी देखने में बहुत ही यूनिक लग रहा है, जो इस तरह के डिजाइन की शायद दुनिया में पहली साइकिल है।