- विज्ञापन -
Home Auto गर्मियों में ऐसे बढ़ेगी आपकी बाइक और कार की माइलेज, जानें आसान...

गर्मियों में ऐसे बढ़ेगी आपकी बाइक और कार की माइलेज, जानें आसान टिप्स

Easy Mileage Tips हमें अपनी कार की समय पर सर्विस करवानी चाहिए। वरना इंजन पर दबाव बनता है और माइलेज कम निकलती है और इंजन के पार्ट्स खराब होने का खतरा रहता है।

Easy Mileage Tips: गर्मियां आते ही कार में ईंधन की खपत बढ़ जाती है। एसी के चलाने और इंजन पर लोड बढ़ने से ऐसा होने का एक कारण है। अगर हम रोजमर्रा की ड्राइवर में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो हम अपनी बाइक या कार की माइलेज को इंफ्रूव कर सकते हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देता हूं।

स्पीड और सर्विस का रखें ध्यान

- विज्ञापन -

हमें अपनी कार की समय पर सर्विस करवानी चाहिए। वरना इंजन पर दबाव बनता है और माइलेज कम निकलती है और इंजन के पार्ट्स खराब होने का खतरा रहता है। आप ऐसा करते हैं तो इंजन के साथ अन्य चीजें भी दुरुस्त रहेंगी। इसके अलावा सड़क पर तय स्पीड में ही वाहन चलाएं। गाड़ी को 40-60kmph की रफ़्तार से ड्राइव करते हैं तो इससे इंजन न सिर्फ स्मूथ परफॉरमेंस देगा बल्कि फ्यूल की खपत भी कम होगी

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

क्लच का सही इस्तेमकाल करें

वाहन चलाते हुए क्लच का सही इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर देखने में आता है कि लोग गाड़ी चलाते समय क्लच का कुछ ज्यादा ही इस्मेताल करते हैं जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आती है। कार चलाते हुए गियर लगाने के बाद क्लच पर से पैर हटा लें।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version