Ultraviolette F77 Limited Edition: भारत में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा क्रेज है। कंपनियां भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपने स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को अल्ट्रावॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) नाम दिया है और दावा किया है कि ये अभी देश की सबसे तेज स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जो मात्र 7.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। आपको बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का लिमिटेड एडिशन पेश किया है, जिसकी मात्र 2 घंटे में सारी यूनिट्स बिक गयी है। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
क्या है खास इसके लिमिटेड एडिशन में
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 लिमिटेड एडिशन (Ultraviolette F77 limited edition ) में अल्ट्रावॉयलेट ब्रांड की झलक नज़र आती है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने इस मॉडल की केवल 77 यूनिट्स ही तैयार की थी। इस मॉडल में रेग्युलर मॉडल से नंबर और स्पेशल पेंट स्कीम और इसमें पावर भी स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक है। Ultraviolette F77 limited edition का मोटर 40.2 bhp और 100 Nm टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 152 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
फीचर्स
अल्ट्रावॉयलेट की इस इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स (features) की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS, 5-इंच की TFT स्क्रीन, व्हीकल लोकेटर, लॉकडाउन, राइड एनालिटिक्स, क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं. इसमें तीन राइडिंग मोड- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्रेकिंग के लिए 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ रियर में 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। वहीं, F77 लिमिटेड एडिशन में एडजस्टेबल 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक भी दिया गया है।
बैटरी पैक और पावर
F77 लिमिटेड एडिशन (F77 limited edition) में कंपनी ने 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया हुआ है, जो सिंगल चार्ज पर 306 किमी (IDC) की रेंज देने में सक्षम है। अल्ट्रावॉयलेट की ये इलेक्ट्रिक बाइक एसी चार्जर से कम से कम 7-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस बाइक में फास्ट चार्जर ऑप्शन भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी 2023 में शुरू हो सकती है। अल्ट्रावॉयलेट F77 लिमिटेड एडिशन की शुरूआती कीमत 3.8 लाख रुपये है, जो 4.55 लाख रुपये तक है।