- विज्ञापन -
Home Auto Electric Bike: भारतीय बाजार में एक बार फिर वापसी कर रही है LML...

Electric Bike: भारतीय बाजार में एक बार फिर वापसी कर रही है LML कंपनी, Hyper Bike को लाने की है तैयारी

- विज्ञापन -

Electric Bike: भारत में 90 के दशक में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनी एलएमएल (LML) का बाजार से गायब ही हो गयी थीं। अब आपको बता दें एलएमएल एक बार फिर से भारतीय ऑटो बाजार में अपनी वापसी करने जा रही है। अपने फ्लैगशिप मॉडल वेस्पा के बाद अब कंपनी अपनी धमाकेदार वापसी के साथ ही बहुत ही शानदार मॉडल पेश करने वाली है। 

भारतीय बाजार में एक बार से अपनी अपनी खोई हुई लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस बार जर्मन इलेक्ट्रिक कंपनी ईरॉ‌किट के साथ एलएमएल कंपनी ने कोलोब्रेशन किया है। अब एलएमएल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी  प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) लॉन्च करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि ये बाइक हाईपर बाइक हो सकती है। 

कब होगी लॉन्च?
एलएमएल कंपनी की ये इलेक्ट्रिक बाइक साल 2023 के जनवरी में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च होने के बाद ही इस बाइक की डिलीवरी भी कि जानी शुरू होगी। इसके अलावा जानकारी मिली है कि कंपनी इसके बाद अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी, जिसकी डिलीवरी  अगस्त 2023 में शुरू होगी। 

इन कंपनियों से होगा मुकाबला
एलएमएल कंपनी कि आने वाली नयी बाइक का मुकाबला पुराने राइवल बजाज से होगा। इसके अलावा ओला, एथर, सिंपल और टीवीएस से भी एलएमएल के टू-व्हीलर्स का मुकाबला हो सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version