spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Car: सस्ती कीमत में मिल रही है टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 315 किमी की रेंज, जानें क्या है इसके फीचर्स

Tata Tiago EV Bookings: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के बाद अब भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत डिमांड है। ऐसे में कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों लॉन्च कर रही हैं। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन टाटा मोटर्स ने लॉन्च किए हैं, जिसमें टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर ईवी शामिल हैं। इनके अलावा टाटा कई इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम भी कर रही है, जो बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाले है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Tata Tiago EV) कार लॉन्च की है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। टाटा की इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक की अब तक 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। टाटा टियागो ईवी की शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करेगी। 

टाटा टियागो ईवी वेरिएंट और कीमत

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को आठ वेरिएंट्स (Veriants) में लॉन्च किया है और अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार टाटा टियागो ईवी की कीमत भी अलग-अलग हैं। टाटा टियागो ईवी के XE MR वेरिएंट की कीमत 849000 रुपये, टाटा टियागो ईवी XT MR वेरिएंट की कीमत 909000 रुपये, टाटा टियागो ईवी XT LR वेरिएंट की कीमत 999000 रुपये, टाटा टियागो ईवी XZ + LR वेरिएंट की कीमत 1079000 रुपये, टाटा टियागो ईवी XZ + Tech Lux LR वेरिएंट की कीमत 1129000 रुपये और टाटा टियागो ईवी XZ + Tech Lux LR वेरिएंट की कीमत 1129000 रुपये है। इसके अलावा टाटा टियागो ईवी के टाटा टियागो ईवी XZ+ LR (7.2 kW चार्जर के साथ) वेरिएंट की कीमत 1129000 रुपये, टाटा टियागो ईवी XZ+ Tech Lux LR (7.2 kW चार्जर के साथ) वेरिएंट की कीमत 1179000 रुपये है। 

टाटा टियागो ईवी बैटरी पैक और रेंज

टाटा टियागो ईवी में टाटा मोटर्स ने दो बैटरी पैक (Battery Pack) दिए हुए हैं, जिसमें पहला 19.2kWh का बैटरी पैक और दूसरा 24kWh का बैटरी पैक दिया है। टियागो ईवी का बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं, इसके अलावा टाटा टियागो ईवी का 24kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्ट्स मोड़ भी दिया गया है, जो 5.7 सेकंड में 0 से 60Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं, कंपनी टाटा टियागो ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर भी दे रही है। 

चार्जिंग का समय

टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने चार्जिंग (Charging Option) के लिए कुल 4 ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला 7.2kW चार्जर के साथ इस कार का बैटरी पैक 3.6 घंटे में 10-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, तो 15A पोर्टेबल चार्जर से इस कार की बैटरी लगभग 8.7 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा डीसी फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी मात्र 58 मिनट में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts