- विज्ञापन -
Home Auto Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर...

Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत

- विज्ञापन -

Benling India Launch Electric Scooter: हिन्दुस्तान में बहुत तेज़ी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) की डिमांड बढ़ रही है जिसके चलते कईं कंपनियों अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए फीचर्स के साथ मार्केट में लाॅन्च कर रही है। ग्लोबल मार्केट से लेकर इंडियन मार्केट तक पिछले एक साल से स्वदेशी व विदेशी कंपिनयां एक से बढ़कर एक स्कूटर्स लाॅन्च करने में लगी हुई है और इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बेनलिंग इंडिया (Benling India) का भी नाम जुड़ गया है जिसने स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बेहद की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाॅन्च कर दिया है।  

स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किमी चल सकता है

बेनलिंग इंडिया के इस शानदार स्कूटर का नाम ‘बेनलिंग बिलीव (Benling Believe)’ है जिसे कंपनी ने 6 रंगों (Magic Grey, Purple, Black, Blue, Yellow and White) में पेश किया है। इस स्कूटर में आपका फीचर्स भी दमदार मिलेंगे और साथ ही साथ इस स्कूटर का मुख्य फोकस सेफ्टी है। स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किमी चल सकता है। स्पोर्ट मोड में इसकी राइडिंग रेंज 70-75 किमी है।

बेनलिंग बिलीव (Benling Believe) के फीचर्स

अब बात करते हैं बेनलिंग बिलीव (Benling Believe) के फीचर्स के बारें में जिसमें मल्टीपल स्पीड मोड, कीलेस स्टार्ट, पार्क असिस्ट फंक्शनलिटी, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, रियल-टाइम ट्रैकिंग, मोबाइल चार्जिंग, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और एक एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल हैं। बिलीव 250 किलोग्राम की क्लास लोडिंग क्षमता के साथ आता है। इसके आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं ।स्कूटर को ARAI/ICAT द्वारा प्रमाणित किया गया है और कंपनी का कहना है कि इसे विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए विकसित किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Benling India (@benling_india)

 

बेनलिंग बिलीव (Benling Believe) की क्या होगी कीमत?

बेनलिंग बिलीव (Benling Believe) की कीमत 97,520 (एक्स-शोरूम) है और इसकी कुल 3,000 यूनिट्स डिलीवरी के लिए तैयार हैं. अन्य 9,000 यूनिट्स नवंबर से तैयार हो जाएंगी।

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version