Electric Scooter: आजकल भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी मांग हो रही है। भारत की कई बड़ी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च करने में लगी हुई है जिनमें Ola और Ather, Bajaj और TVS जैसी जानी-मानी कंपनियां शामिल है। इसी बीच Kinetic Green ने अपना हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। Kinetic Green ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Zing HSS नाम दिया है। इस स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में फुल होने पर ये स्कूटर 125 किमी की रेंज दे सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 85 हजार रुपये बताई है।
Kinetic Zing HSS will make your rides smoother, comfortable and efficient no matter the kind of road you wish to take on!
.
.
.
.
.#kineticGreen #houseOfKineticGreen #ev #evAdoption #electric #vehicle #zingHSS #electricTwoWheelers #electricTwoWheeler #electricVehicle pic.twitter.com/XchGmqaJ5P
— Kinetic Green (@KineticgreenEV) August 29, 2022
पावर और फीचर्स
Kinetic Green के इस Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.4 KwH की लीथियम-आयन बैटरी दी हुई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड़ भी दिए है जिनमें नॉर्मल, पावर और ईको मोड़ शामिल है। इसके अलावा इस स्कूटर में 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। Kinetic Green की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल डैशबोर्ड, यूएसबी पोर्ट, डीटैचेबल बैटरी और एक स्मार्ट रिमोट-जैसे दिए गए है। कंपनी ने इस स्कूटर में 3 साल की वारंटी भी दी हुई है।