- विज्ञापन -
Home Auto Electric scooter sales: ओला और एथर पछाड़कर Hero ने बेची ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

Electric scooter sales: ओला और एथर पछाड़कर Hero ने बेची ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगस्त माह में हुई इतनी बिक्री

- विज्ञापन -

Electric scooter sales in India: वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की ताबड़तोड़ बिक्री करके नंबर वन दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने बिक्री के मामले में कईं बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है जिनमें ओला और एथेर, टीवीएस जैसे कंपनी भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो कंपनी ने हिन्दुस्तान में 10.476 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। हीरो के बाद सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने की श्रेणी में दूसरा नंबर ओकिनावा ऑटोटेक का आता है जिसने अगस्त महीने में कुल 8.554 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर यह कामयाबी हासिल की है। हालांकि, कंपनी ने हीरो जिनती ग्रोथ नहीं की है क्योंकि जुलाई माह में कंपनी ने मात्र 8.054 स्कूटर बेचीं थी जिसके आधार पर इसे मामूली वृद्धि ही कहेंगे। 

एम्पीयर ने तीसरा व टीवीएस को मिला चैथा स्थान 

हीरो और ओकिनावा ऑटोटेक के बाद एम्पीयर ने तीसरा दर्जा प्राप्त किया है जिसने अगस्त महीने में अपनी 6.396 यूनिट्स की बिक्री की है। एम्पीयर के बाद टीवीएस का नंबर आता है जिसने टीवीएस आईक्यूब जैसी अपनी इलेक्ट्रिक की 6.282 यूनिट बेचकर चैथा स्थान प्राप्त किया है। 

एथर एनर्जी की भारत में बिक्री में गिरावट देखी जा रही

इसके अलावा, एथर एनर्जी ने 5,239 यूनिट्स की बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। ओला इलेक्ट्रिक ने 3,421 इकाइयों की बिक्री के साथ एथर एनर्जी का अनुसरण किया जो दोपहिया निर्माता के लिए चिंता का विषय है क्योंकि भारत में इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा, बजाज ऑटो ने 2,554 इकाइयां बेचीं, इसके बाद रिवोल्ट मोटर्स ने भारत में 1,646 इकाइयां बेचीं।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version