spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Scooters: ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और हीरो विडा वी1 में कौन सा स्कूटर है सबसे किफायती, जानें क्या है तीनों की कीमत

Electric Scooters: आज के समय में भारत और दुनिया में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब डिमांड है। भारत में लगातार वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) नाम दिया है। हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट्स V1 Plus और V1 Pro में पेश किया है। हीरो के इस स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। हीरो विडा, ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स में कौन सा स्कूटर सबसे सस्ता है आज हम आपको बताते हैं।  

Hero Vida

हीरो विडा वी1 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें हीरो विडा वी1 प्लस (Hero Vida V1 Plus) की कीमत 1,45,000 रुपये है और हीरो विडा वी1 प्रो (Hero Vida V1 Pro) टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,000 रुपये है। हीरो विडा स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 KM तक की रेंज देने में सक्षम है। 

Ola S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री करने वाली कंपनी बन गयी है। ओला इलेक्ट्रिक का ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) सबसे पॉपुलर मॉडल है, जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपये है। हीरो के विडा वी1 प्लस से 5 हजार रुपये और विडा वी1 प्रो से ओला एस1 प्रो 19,000 रुपये सस्ता है। 

Ather 450X

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंडियन मार्किट में एथर एनर्जी ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। एथर 450एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से बहुत लोकप्रिय रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया है। एथर 450एक्स की कीमत 1.55 लाख रुपये है। एथर 450एक्स की कीमत Vida V1 Plus और Vida V1 Pro के लगभग ही है। 

Hero Vida, Ola S1 Pro और Ather 450X की कीमतें

हीरो विडा वी1 प्लस की कीमत – 1,45,000 रुपये
हीरो विडा वी1 प्रो की कीमत – 1,59,000 रुपये
ओला एस1 प्रो – 1,39,999 रुपये
एथर 450एक्स – 1,55,657 रुपये
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts