spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Supercar: मर्सिडीज बेंज विजन वन-इलेवन से उठा पर्दा, फाइटर जेट जैसी दिखती है ये सुपरकार, जानें फीचर्स

Mercedes Benz Electric Supercar: मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक सुपरकार की तस्वीरें शेयर की है, जिसका नाम मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) विजन वन-इलेवन (Vision One Eleven) है। कंपनी की ये सुपरकार लीजेंडरी मर्क सी111 (Legendary Merc C111) कॉन्सेप्ट कार का लेटेस्ट वर्जन है। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कार जोड़ रही है, जिसमें कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को एक न्यू आईकॉन के रूप में डिजाइन किया है, जिसका कनेक्शन 1970 में पेश की गई C11 के मूल डिजाइन और IQ कॉन्सेप्ट से है। आपको बता दें, मर्सिडीज की ये न्यू टू सीटर इलेक्ट्रिक हाइपरकार का कॉन्सेप्ट मॉडल है, जिसमें मोनोलिथिक एक्स्टीरियर डिजाइन, सिल्वर अपहोल्सटरी के इंटीरियर और गलविंग डोर्स शामिल है।

सुपरकार के शानदार फीचर

मर्सिडीज की One Eleven नाम से न्यू इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के द्वारा कंपनी इसको ट्रिब्यूट दे पा रही है। गोल्डन कलर की बॉडी, ब्लैक क्लैडिंग और ग्लॉस रूफ इस कार को बहुत आकर्षक बनाती है। इस सुपरकार को मर्सिडीज कंपनी के चीफ डिजाइन ऑफिसर गोर्डन वैगनर ने तैयार किया है, जिसे उन्होंने एक शानदार कार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

शानदार है कार की परफॉर्मेंस

मर्सिडीज ने अपने इस न्यू कॉन्सेप्ट के परफॉर्मेंस और पावर के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन बहुत ही खास तरीके से कॉन्फिगर किया गया है और इसी कारण इस सुपरकार में अच्छे पावर आउटपुट और बेहतर ड्राइविंग रेंज मिलने की संभावना है।

70 के दशक से है कनेक्शन

मर्सिडीज विजन वन-इलेवन का कनेक्शन 70 के दशक में एक्सपेरिमेंटल मिड-इंजन गाड़ियों की एक सीरीज सी111 (C111) से है, जो रोटरी इंजन के साथ आती थी। आपको बता दें, ये सीरीज कभी प्रोडक्शन के स्तर पर नहीं पहुंची थी और इसकी केवल 12 यूनिट्स को ही एक्सपेरिमेंट के तौर पर पेश किया गया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts