EV Cars: बाजार में इन दिनों ईवी कार का क्रेज है। इस सेगमेंट में एंट्री लेवल से लेकर लग्जरी गाड़ियां तक ऑफर की जा रही हैं। बाजार में 10 लाख तक की इलेक्ट्रिक कार सबसे ज्यादा बिकती हैं। इन गाड़ियों में एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्ट डिजाइन मिलता है। आइए आपको इस खबर में ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं जो किफायती कीमत पर बाजार में मिलती हैं।
MG Comet EV
कंपनी की यह कार बाजार में मौजूद सबसे सस्ती गड़ियों में से एक है। यह कार शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर मिलती है। जानकारी के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 230 किलोमीटर का रेंज देती है। इसका क्यूट लुक इसकी यूएसपी है।
Tata Tiago EV
यह कार सिंगल चार्ज में 250 से 315 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है। टाटा टियागो EV कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 11.89 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Tata Punch EV
टाटा पंच EV सिंगल चार्ज पर 315 से 421 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है। टाटा पंच की जबरदस्त सफलता के बाद कंपनी ने हाल ही में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है। पंच EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद