Rivot NX-100 ev scooter: हाई रेंज ईवी स्कूटर की बात करें तो मार्केट में ओला का नाम अव्वकल है। इसके बाद एथर, बजाज समेत अब तो लगभग सभी कंपनियां ईवी स्कूटर ऑफर करती हैं। लेकिन बाजार में आज भी एक लाख रुपये से कम कीमत में हाई रेंज स्कूटरों की डिमांड है। आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही एक स्कूटर की बात करेंगे। खास बात यह है कि इस स्कूटर में डुअल बैटरी का ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में डुअल बैटरी के साथ करीब 300 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर मिल जाती है।
बड़ी हेडलाइट और अलॉय व्हील
हम बात कर रहे हैं Rivot NX-100 की। इस स्कूटर में सिंगल बैटरी के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकलती है। यह स्कूटर फ्रंट से बेहद स्टाइलिश लुक के साथ आती है इसमें बड़ी हेडलाइट और अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में फिलहाल बाजार में 5 वैरिएंट और डिजिटल कंसोल मिलता है।
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
ये भी पढ़ें: 4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, Hero की इस बाइक में 51 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
सिंगल सीट और स्टाइलिश हैंडलबार
Rivot NX-100 में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें रिमूवेबल बैटरी के साथ सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम दिया गय है। इसमें सभी एलईडी लाइट हैं और हैंडलबार पर डिजिटल कंसोल दिया गया है। स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट दी गई है। यह स्कूटर नेविगेशन और फोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्कूटर शुरुआती कीमत 88999 रुपए में मिल रहा है। यह कार क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
ये भी पढ़ें: 4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, Hero की इस बाइक में 51 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स