EV Scooters: बाजार में ईवी स्कूटर्स का क्रेज है, जन दिनों बाजार में कम कीमत वाले ऐसे स्कूटर ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर अधिक किलोमीटर तक चलें। आइए आको कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताते हैं।
Ather Rizta
इसमें बड़ी और चौड़ी सीट दी गई है। Ather Rizta S में 4.4KW की मोटर दी गई है, जो इसे हाई स्पीड स्कूटर बनाता है। Ather Rizta S सड़क पर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। Ather Rizta S में 2.9KWH की बैटरी मिलती है। कंपनी इस बैटरी पैक से 125 किमी आई़डीसी रेंज क्लेम करती है। इसमें टूटी सड़क पर चलने के लिए हाई पावर सस्पेंशन दिया गया है।
OLA S1X
OLA S1X में 6KW की मोटर है, जिससे लॉन्ग रूट पर ये धाकउ परफॉमेंस देता है। OLA S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसमें 12 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। OLA S1X में 4KWH की बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से कंपनी 190 किमी का आईडीसी रेंज क्लेम करती है। इसमें सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Vida V1
Vida V1 एक बार फुल चार्ज होने पर करबी 110 किलोमीटर तक चलाता है। यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड बेहद आसानी से निकाल लेता है। इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल और सिंपल हैंडलबार दिया गय है। इसमें बूस्ट मोड, टू वे थ्रोटल, की-लैस एक्सेस के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। स्कूटर में 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन दी गई है। यह स्कूटर 97800 रुपये में आता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद