- विज्ञापन -
Home Auto 1700 रुपये में मिल रहा धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए लाइसेंस...

1700 रुपये में मिल रहा धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं चाहिए

Yulu Wynn में मोबाइल कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल एक्सेस और ओटीए अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर का भी ऑप्शन है।

Yulu Wynn
Yulu Wynn

Ev scooters: बाजार में महंगे ईवी स्कूटरों की भरमार है। इस भीड़ में एक बेहद स्मार्ट और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में वह सभी जरूरी फीचर्स हैं जो आपको चाहिए। खास बात यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे किसी आरटीओ में रजिस्टर्ड भी नहीं करवाना पड़ता। यही वजह है कि लाइन लगाकर इस स्कूटर की बिक्री हो रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Yulu Wynn E Scooter की।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

किस्त में लेने आ ऑप्शन भी है

Yulu Wynn की कीमत 55555 रुपये  है। आप इसे महज 6000 रुपये डाउन पेमेंट देकर भी परचेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 1750 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव कर सकते हैं। लोक स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी शोरूम या डीलरशिप पर जाना होगा। यह दो धांसू कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

कंपनी इसमें दे रही स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन

Yulu Wynn में मोबाइल कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल एक्सेस और ओटीए अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर का भी ऑप्शन है। कंपनी इसमें स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन देता है। यह वजन में बेहद हल्का है। इसे घर के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग बिना किसी दिक्कत के चला सकते हैं। इसका व्हीलबेस भी अच्छा है यह संकरी जगहों से आसानी से मुड़ जाता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

- विज्ञापन -
Exit mobile version