Evolet Pony: इन दिनों टू व्हीलर हर घर की जरूरत बनते जा रहे हैं। चाहे रोजमर्रा का सामान लाने के लिए स्कूटर चाहिए या फिर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए यह काफी काम के हैं। बाजार में ऐसे ईवी स्कूटरों की काफी डिमांड है, जिसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और उसे रजिस्टर्ड करवाने की जरूरत नहीं पड़ती। बाजार में ऐसा ही एक धाकड़ ईवी स्कूटर है Evolet Pony.
यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है
Evolet Pony में न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका लाल रंग सबसे फेमस है। यह स्कूटर 250 W की पावरफुल मोटर के साथ आता है। यह मोटर इसे हाई पावर देती है। यह लो स्पीड स्कूटर है, जिससे यह घर की महिलाओं और बुजुर्ग लोगों के लिए सेफ है, इसे चलाना भी बेहद आसान है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: 27 की माइलेज और धांसू लुक, Bajaj की इस बाइक के दीवाने हैं युवा, जानें कीमत
एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है
Evolet Pony में हाई ड्राइविंग रेंज निकलती है, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है। जिससे घर के आसपास के काम हो या नौकरी जाना इस पर आसानी से हो जाएगा। यह सिंगल सीट के साथ बेहद कम्फर्टेबल राइड देता है। इसमें गोल लाइट दी गई है, जो इसके लुक्स का एन्हांस करती है।
जानदार स्कूटर में 48V/24 Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक
इस ईवी स्कूटरम फिलहाल बाजार में दो वेरिएंट अवेलेबल हैं। स्कूटर शुरुआती कीमत 55799 रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस जानदार स्कूटर में 48V/24 Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है। इसमें लिथियम बैटरी मिलती है, जिसमें आग लगने का खतरा कम होता है। यह 25 kmph की टॉप स्पीड देता है। सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है। Evolet Pony में सेफ्टी के लिए आगे टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 27 की माइलेज और धांसू लुक, Bajaj की इस बाइक के दीवाने हैं युवा, जानें कीमत