- विज्ञापन -
Home Auto Fastest Amphibious Car: पानी व सड़क दोनों जगह चलती है ये शानदार कार, खूबियां...

Fastest Amphibious Car: पानी व सड़क दोनों जगह चलती है ये शानदार कार, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान; जानिए कीमत

- विज्ञापन -

Fastest Amphibious Car: आधुनिकता के इस दौर टेक्नोलॉजी ने जितने अपने पैर पसारे उससे कहीं अधिक उसकी उम्मीदें की महत्वाकांक्षाएं भी बहुत अधिक बढ़ी है जोकि कभी पूरी नहीं होती और हर एक पल हमें नया विकास देखने को मिलता है। टेक्नोलॉजी की रांह में आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो पानी में जहाज से भी तेज़ दौड़ती है। अबतक आपने सिर्फ सड़कों पर ही कारों को दौड़ता हुआ देखा होगा लेकिन अब आप पानी में दौड़ने वाली कार भी देखेंगे। एक बहुत बड़ी कंपनी द प्रोजेक्ट सी लायन (The Sea Lion) ने दुनिया की सबसे तेज अम्फीबियस कार (Fastest Amphibious Car) के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। इसे द प्रोजेक्ट सी लायन के तहत डिलेवप किया गया है और यह अब बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। 

सड़क और पानी दोनों में दौड़ती है Fastest Amphibious Car

सबसे जरूरी बात तो ये है ये कार ज़मीन पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है जबकि पानी में इसकी स्पीड 97 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हाल ही कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की एक झलक दिखाई थी जो पानी जाते ही मात्र कुछ सेकेंड में स्पीड बोट का रूप ले लेती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार को ड़िजाइन करने वाले एम. विट ने बताया है कि इस एम्फीबियस कार (Fastest Amphibious Car) को बनाने में उन्हें 6 साल तक का समय लगा है। 

जानिए कितनी होगी कीमत? 

इस कार की कीमत पर गौर किया जाए तो आप थोड़ा जानकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश हुई इस कार को खरीदना सभी के बसकी बात नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Fastest Amphibious Car की कीमत को The Sea Lion कंपनी ने 2 करोड़ रुपये प्राइस रेंज के साथ पेश किया गया है।

जानिए फीचर्स

इस अम्फीबियस कार को एक बार देखने के बाद हर कोई चौंक जाता है क्योंकि इस लुक दूसरी कारों से बिल्कुल अलग है। दमदार फीचर्स के कारण अम्फीबियस कार और भी अधिक शानदार दिखती है। फीचर्स की बात करें तो यह कार सीएनसी माइल्ड पीसेस और टीआईजी वेल्डेड 5052 अल्यूमिनियम से बनी है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version