Mohanlal Buys New Range Rover SUV: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohan Lal) एक ओर जहां अपने शानदार अभिनय से फैंस का मनोरंजन करते हैं वहीं दूसरी ओर वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक काफी स्टाइलिश लाइफ जीना पसंद करते है। उनके कार कलेक्शन में कई लक्जरी कारें शामिल हैं। वहीं, खबर है कि मोहनलाल ने नई चमचमाती रेंज रोवर एसयूवी (Land Rover Range Rover) को खरीदा है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। आपको बता दे कि रेंज रोवर एसयूवी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा भी मोहनलाल के पास इतर विंटेज जैसी कई लक्जरी कारें है और वह समय-समय पर अपनी नई व पुरानी कारों की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
मोहनलाल इस एसयूवी की डिलीवरी लेने खुद पहुंचते थे
शैंपेन गोल्ड कलर यह शानदार एसयूवी बहुत ही स्ट्रॉन्ग लगती है और यदि आप इसे एक्स शोरूम कीमत पर खरीदते हैं तो यह एसयूवी आपको 3.32 करोड़ रुपये मिलेेगी जबकि इसके ऑन-रोड प्राइस 4 करोड़ रुपये से अधिक है। लैंड रोवर रेंज रोवर को न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसमें 4.4 लीटर V8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Twin Turbocharged Petrol Engine) लगा हुआ है जो 750 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट में पूरी तरह सक्षम है। मोहनलाल अपने इस लग्जरी कार (luxury car) की डिलीवरी करने के लिए अपनी पत्नी के साथ खुद पहुंचते थे जिसकी तस्वीरे व वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं।
सिलेब्रिटीज के बीच बना हुआ है रेंज रोवर एसयूवी का क्रेज़
गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के सितारे इन दिनों लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी कारों को खरीद रहे हैं। इस एसयूवी को लेकर फिल्मी सितारों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि मोहनलाल के अलावा यह लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी हाल में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पास भी देखी गई है।