- विज्ञापन -
Home Auto First Cars Of Famous Indians: सचिन तेंदुलकर, काजोल से लेकर कटरीना कैफ...

First Cars Of Famous Indians: सचिन तेंदुलकर, काजोल से लेकर कटरीना कैफ तक के पास है ये पहली कार, जानें पूरी खबर

- विज्ञापन -

First Car: जब भी कोई पहली कार खरीदता है, तो वो उसके लिए खास होती है, चाहे वो कोई सेलेब्रिटी (Celebrity) हो या आम आदमी। वर्तमान समय में सेलिब्रिटी के पास आज के समय बहुत सी विदेशी कंपनियों की लग्जरी कारों का कलेक्शन है, लेकिन इन्हीं लोगो की पहली कार बहुत अलग रही है। आज हम आपको बताते हैं कि इन सेलेब्रिटियों की पहली कार कौन सी रही है। 

– भारतीय पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के गैराज में आज बीएमडब्ल्यू और पोर्श जैसी महंगी कारें है। लेकिन “मास्टर ब्लास्टर” सचिन तेंदुलकर ने अपनी कारों की शुरुआत मारुति 800 (Maruti 800) से की थी। जहां ज्यादातर भारतीयों ने कार की शुरुआत मारुति 800 से की थी, वहीं, तेंदुलकर ने भी मारुति 800 से ही की थी। 

– बॉलीवुड फिल्म के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiyaj Ali) के पास भी वर्तमान में कई लग्जरी कार हैं, लेकिन इम्तियाज ने भी 4 पहिया वाहनों की शुरुआत मारुति 800 (Maruti 800) से की थी। आपको बता दें, इन्होंने अपनी पहली मारुति 800 के साथ तस्वीर शेयर की थी। 

– बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) के पास भी आज के समय में बीएमडब्ल्यू एक्स7 है और अक्सर वे इसी एसयूवी कार में घूमते देखी जाती है। लेकिन काजों की भी पहली कार मारुति 1000 (Maruti 1000) थी, जो मारुति की भारत में पहली सेडान कार थी। आपको बता दें, 1990 के दशक में मारुति 1000 की कीमत 4 लाख रुपये थी। 

– दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) के पास भी इस समय मर्सेडीज मेबैक कार है, लेकिन इन्होंने कार में अपनी पहली यात्रा ऑडी क्यू7 (Audi Q7) के साथ की थी, जो दीपिका ने 2011 में खरीदी थी। हालांकि आज के समय में दीपिका के पास कई महंगी कारें है। 

– वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) की पहली कार मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास (Mercedes-Benj-ML Class) कार थी, आलिया भट्ट की पहली कार लग्जरी थी, जिसकी नाम ऑडी क्यू7 (Audi Q7) था। वहीं, कंगना रनौत की पहली कार लग्जरी कंपनी की बीएमडब्लू 7-सीरीज (BMW 7Series) थी और प्रियंका चौपड़ा की भी पहली कार मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benj-S Class) थी। इसके अलावा कैटरीना कैफ की भी पहली कार ऑडी क्यू7 (Audi Q7) थी। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version