spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बस इसी की कमी थी, यह इलेक्ट्रिक कार खुद होगी चार्ज, नहीं आएगा Electricity Bill

Fisker Ocean ev car launch in india: अब जल्द ही इंडिया में ऐसी कार मिलेगी जो खुद ब खुद चार्ज हो जाएगी। इस पर बिजली का बिल न के बराबर आएग। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है Fisker Ocean. दरअसल, इस कार की रूफ पर Solar panel लगा हुआ है। जिससे यह धूप में अपना आप ही चार्ज हो जाती है। कार चलते हुए भी चार्ज होती रहती है। कार में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 707 Km तक चलेगी

यह एसयूवी कार है, एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 707 Km तक चलती है। यह कार कैलिफोर्निया की कार निर्माता कंपनी Fisker की है। कंपनी ने कार के तीन वेरिएंट sport, ultra और Extreme तैयार किए हैं। फिलहाल कंपनी ने इंडिया में लॉन्च की डेट की जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि साल 2026 तक यह कार भारत में आने लगेगी। इसमें क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है।

यह ईवी कार 533 hp की सुपर पावर जनरेट करती है

कार 6 सेकंड में 96 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। Fisker Ocean ev car में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह ईवी कार 533 hp की सुपर पावर जनरेट करती है। कार में रिमोट व्हीकल फाइंडर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 17.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में  स्मार्ट ट्रैक्शन का ऑप्शन है। यह नए जमाने की ईवी कार है।

कार में रोटेटिंग सेंट्रल इंफोटेंमेंट स्क्रीन

कार में रियर व्यू मॉनिटर सिस्टम असिस्टेंस और वायरलेस फोन चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। कार की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 60 लाख रुपये में मिलेगी। कार में रोटेटिंग सेंट्रल इंफोटेंमेंट स्क्रीन दिया गया है। कार में 271hp की मोटर है, जो इसे एडिशन पावर देती है। इसमें आगे से बॉक्सी लुक है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts