- विज्ञापन -
Home Auto Fisker Ocean EV: भारत में इस महीने लॉन्च होगी फिक्सर की लक्ज़री...

Fisker Ocean EV: भारत में इस महीने लॉन्च होगी फिक्सर की लक्ज़री कार, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

Fisker Ocean EV

Fisker Ocean EV: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिक्सर (Fisker) अपने शानदार लग्जरी कारों के लिए विश्वभर में मशहूर है। खबर है कि आने वाले जून महीने 2023 में इंडियन मार्केट में फिक्सर अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार फ़िक्सर ओशन ईवी (Fisker Ocean EV) को लॉन्च कर सकती है। जिसमें आपको इसका लेटेस्ट लुक देखने को मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात ज्रिक किया गया है कि यह ईवी पूरे विश्वभर में प्रथम बार ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन (Audi Q4 e-tron) और टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) जैसे धाकड़ ईवी को टक्कर देगी और इसकी रेंज व फीचर्स भी दमदार होंगे।

जानिए कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

फिक्सर की कारों की डिमांड पूरी ​दुनिया में रहती है और लग्जरी कारों का शौंकीन रखने वाले लोग अपने कारों के कलेक्शन (Collection of Automobiles) में फिक्सर की ईवी को भी बड़े शौंक से शामिल करते हैं फिर चाहे कीमत जो हो। लेटेस्ट फीचर्स से लैस फिक्सर ओशन ईवी (Fisker Ocean EV) की कीमत ₹60.00 लाख से शुरू होकर ₹1.00 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। ओशन ईवी दो या तीन वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है।

जानिए कैसे होंगे फीचर्स?

फ़िक्सर ओशन ईवी के फीचर्स डिजिटल रियरव्यू मिरर, 17.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, हाइपरसाउंड, ‘पार्क माय कार’ के साथ ADAS, डुअल मोटर, हाइपर रेंज, एक 360-डिग्री कैमरा सेटअप, ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, जैसे शानदार फीचर्स मौजूद है।

जानिए कितनी होगी रेंज?

कंपनी का दावा है कि फिक्सर का सिंगल मोटर मॉडल को अगर एक बार चार्ज किया तो इसकी रेंज 250 किलोमीटर है जबकि दोहरी मोटरों के साथ आने वाले मॉडल की रेंज 350 किलोमीटर होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version