XTurismo: अभी तक आपने रोड पर हवा के जैसे तेज स्पीड से दौड़ने वाली बाइक तो बहुत देखी होगी लेकिन आज हम आपको तेज स्पीड से हवा में उड़ने वाली बाइक के बारे में बताते है। जो जापान की स्टार्टअप कंपनी AERWINS ने बनाई है। ये दुनिया की सबसे पहले उड़ने वाली कार है, जिसे कंपनी ने अमेरिका में लॉन्च किया है। अमेरिका में होने वाले डेट्राइड ऑटो शो में कंपनी ने अपने होवर बाइक के XTurismo को पेश किया है। शो में इस उड़ने वाली बाइक का वीडियो बनाया गया जो जमकर वायरल हो रहा है।
कितनी है इस उड़ने वाली बाइक की स्पीड
इस बाइक की स्पीड की अगर बात करें तो XTurismo बाइक 62 मील प्रति घंटा की स्पीड से उड़ती है।
किलोमीटर के अनुसार अगर इस बाइक की स्पीड को देखा जाए तो ये 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ती है।
XTurismo बाइक लगभग 40 मिनट तक हवा उड़ती रहती है।
जापान में ये बाइक अक्टूबर 2021 में पेश की गयी थी जबकि अमेरिका में ये बाइक अब पेश की गयी है और अगले साल तक ये बाइक अमेरिका में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी।
कंपनी के फाउंडर और CEO शुहेई कोमात्सु के अनुसार, कंपनी 2023 में अमेरिका में XTurismo का छोटा वर्जन बेचने का प्लान बना रही है।
इस XTurismo बाइक को भविष्य में आने वाले शहरी आवागमन के ऑप्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
बाइक को देखकर फेमस वेब सीरीज स्टार वार्स की भी याद आती है।
People may soon be able to ride in a hover bike as soon as next year.
The Coleman A. Young International Airport hosted the U.S. debut of the XTURISMO hybrid-electric hover bike designed by AERWINS.
The cost of the hover bike on display is a whopping $777,000. Yikes! @WWJ950 pic.twitter.com/oVxpMOSfOf
— Ryan H. Marshall (@RyanHMarshall) September 16, 2022
XTurismo बाइक की कीमत
XTurismo होवरबाइक की अमेरिकी डॉलर में लगभग कीमत 777,000 है जबकि भारतीय रूपये में इस बाइक की कीमत लगभग 6.19 करोड़ रुपये है। हालांकि, AERWINS का कहना है कि वो लेटेस्ट उड़ने वाली बाइक के छोटे इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लागत को 50,000 अमेरिकी डॉलर यानी भारत में लगभग 40 लाख रुपये तक बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी इस काम में 2-3 साल का समय लग जायेगा ,जिसका छोटा वर्जन साल 2025 तक पेश किया जाएगा।
और पढ़िए –
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें