- विज्ञापन -
Home Auto Flying Car: जल्द लॉन्च होगी बिना पेट्रोल के उड़ने वाली कार, 4 लोग...

Flying Car: जल्द लॉन्च होगी बिना पेट्रोल के उड़ने वाली कार, 4 लोग कर सकेंगे सफर; जानिए क्या है पूरी डिटेल?

- विज्ञापन -

Flying Car: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलता है। 2023 सीईएस में भी ऐसा ही कुछ सामने आने वाला है, जिसमें फॉक्सवैगन अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा उठाने वाली है और इसके साथ ही ऑडी अपनी वर्चुअल रियलिटी-पावर्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम पेश करेगी। इसके अलावा कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी सीईएस में पेश होंगे। इसमें से कुछ उड़ने वाले भी वाहन शामिल हैं। आस्का कंपनी ने अपने ऐसे ही उड़ने वाले वाहन के बारे में दावा किया है।

आस्का की उड़ने वाली कार  

आस्का (Aska) कंपनी ने अपनी उड़ने वाली कार के बारे में दावा किया है कि उड़ने वाली कार को रियल में सड़क पर भी चलाया जा सकता है। इस कार में एक बार में लोग बैठ सकते हैं, जिसका नाम Aska eVTOL (इलेक्ट्रिक टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) है और 5 जनवरी से 8 जनवरी तक होने वाले 2023 सीईएस में पेश होगी। इस इवेंट में आस्का अपने इस व्हीकल के फुल साइज प्रोटोटाइप को भी अनवील करेगी। यह एक इलेक्ट्रिक और क्वाडकॉप्टर दोनों प्रकार की कार होगी।  

Aska eVTOL के फीचर्स

आस्का की उड़ने वाली कार Aska eVTOL के फीचर्स की बात करें तो इसमें चार सीटें, VTOL (वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग), STOL (शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग), रेंज एक्सटेंडर के साथ फुल इलेक्ट्रिक सिस्टम (लिथियम-आयन बैटरी+इंजन), फ्लाइट रेंज 400 किमी तक, उड़ने की स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।  

112 किलोमीटर प्रति घंटे की है स्पीड 

आस्का कंपनी ने अपनी इस कार के बारे 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का हाईवे सर्टिफिकेशन लक्ष्य तय किया है, जो डिलीवरी लोकल रोड्स के लिए ही हो। आपको बता दें, कंपनी इस फ्लाइंग कार की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version