spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Flying Car: चीन ने कर दिया कमाल, उड़ने वाली कार का किया सफल परीक्षण, 230 किलोमीटर तक है रफ्तार

China Tests Flying Cars: अक्सर हमने हाॅलीवुड की फिल्मों में उड़ने वालों कारों को देखा हैं लेकिन अब ये सपना हकीकत में साकार होने जा रहा है। दरअसल, पिछले कई वर्षों से वाहन निर्माता कंपनियां आसमान में उड़ने वाली कारों के सफल प्रयास में लगी हुई है और अब ये वैज्ञानिक चमत्कार चीन ने कर दिखाया है। चीन राज्य न्यूज एजेंसी सिन्हुआ (Xinhua News Agency) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिचुआन प्रांत के चेंगदू में दक्षिण-पश्चिम जियाओतोंग विश्वविद्यालय (Southwest Jiaotong University) के चीनी शोधकर्ताओं ने इस उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है। चीनी शोधकर्ताओं के इस कारनामे के बाद उड़ने वाले कार की एक उम्मीद और जाग गई है। सिन्हुआ के मुताबिक, ये उड़न कार कंडक्टर रेल से 35 मिलीमीटर ऊपर तैरने के लिए मैग्नेट का इस्तेमाल करती है। 

आठ कारों में से 1 कार के जो नतीजे आश्चर्यचकित

चीनी शोधकर्ताओं ने इस परीक्षण के दौरान 8 कारों को एक बेहद की शक्तिशाली मैग्नेट के साथ वाहन के बाॅटम पर रखा और 8 किलोमीटर रेल के साथ सभी के परीक्षण की तैयारी की और इसी दौरान आठ कारों में से 1 कार के जो नतीजे सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 8 कारों में से एक कार 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर तक पहुंच गई। चाइना के इस सफल परीक्षण का चारों ओर बोल-बाला हो रहा है और इसका एक वीडियो भी नीची पत्रकार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वायरल वीडियो में कार को साफ तरीके से देखा जा सकता है कि ये कारें कभी-कभी ट्रैक पर भी चलती हैं। 

A #maglev vehicle technology test saw a 2.8-tonne car float 35 millimeters above the road and run on a highway in #Jiangsu, east China. A permanent magnet array was installed for levitation. pic.twitter.com/7vWc8TvJpn

— QinduoXu (@QinduoXu) September 12, 2022

उड़ने वाली कारों के भविष्य में कई फायदें: प्रोफेसर देंग जिगांग
इस सफल परीक्षण पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर देंग जिगांग ने बताया कि यात्री यदि इन कारों के लि चुंबकीय उत्तोलन को अपनाते हैं तो इससे ऊर्जा की खपत कम और अधिक इनकी रेंज भी अधिक होगी। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की कारें वह ज्यादा सफल होगी जहां पर बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts