Force Citiline 10 Seater Car: भारतीय बाजार में इन दिनों ग्राहकों को ज्यादातर 7 सीटर कारें पसंद आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां ज्यादातर 7 सीटर पर काम कर रही है। लेकिन बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर छोटी रह जाती है, तो क्या ऐसे ग्राहकों को दो-दो 7 सीटर खरीदनी होगी। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो आपकी मुश्किल का बहुत आसान सा हल हम आपको बताते हैं। घरेलू कार निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) की 10 सीटर कार पेश की है, जिसका नाम फोर्स सिटिलाइन (Force Citiline) है। यह भारत में मिलने वाली पहली 10-सीटर पैसेंजर कार है। आपको बता दें, 10 सीटर कार में सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग, यानी आगे की तरफ फेस करने वाली हैं।
फोर्स गुरखा जैसा है सिटिलाइन का डिजाइन
फोर्स मोटर्स की 10 सीटर फोर्स सिटिलाइन का डिजाइन काफी हद तक फोर्स गुरखा (Force Gurkha) जैसा ही है, जिससे सिटिलाइन को देखकर गोरखा की याद आती है। इस कार में ड्राइवर के अलावा 9 लोग आराम से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं। इस 10 सीटर कार में चार पंक्तियां दी गई हैं जबकि आम तौर पर 7 सीटर कारों में तीन पंक्तियों होती हैं। फोर्स सिटिलाइन में पहली पंक्ति में दो लोग, दूसरी पंक्ति में तीन लोग, तीसरी पंक्ति में दो लोग और चौथी पंक्ति में तीन लोग बहुत आराम से बैठ सकते हैं। आपको बता दें, फोर्स सिटिलाइन की कीमत 16.5 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें :-14 जून को भारत में पेश होगी वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार, 500 किमी से ज्यादा की रेंज करेगी ऑफर, जानें फीचर्स
- विज्ञापन -
साइज और इंजन
फोर्स सिटिलाइन में साइज में बहुत बड़ी है, जिसकी लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और व्हीलबेस 3050 मिमी का है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191 मिमी है। फोर्स सिटिलाइन में 2.6 लीटर का दमदार डीजल इंजन दिया गया है, जो इंजन 91 हॉर्सपावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस एमपीवी में 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
ये फीचर्स है शामिल
फोर्स सिटिलाइन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंफर्ट के लिए पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट दी हुई हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर दिया है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -