Force Gurkha: आजकल ऑटो बाजार में कार की बहुत मांग बढ़ गयी है ऐसे में फैमली कार भी कम कीमत में मिल जाये तो कार खरीदने वालों को भी ख़ुशी मिल जाती है। अक्सर ज्यादातर नार्मल कार चार से पांच लोगों के लिए होती है जिनकी कीमत भी 5 से 10 लाख के बीच की हो सकती है। इन कारों के अलावा कुछ लोग बड़ी कार देखते है जो एक बड़ी फैमिली के लिए फिट रहे जिसमें लगभग 13 लोग एक साथ सफर कर सकें। आज हम आपको कम कीमत में मिलने वाली ऐसी ही एक फैमिली कार के बारे में बता रहे है।
फाॅर्स मोटर्स कंपनी की फाॅर्स गोरखा (Force Gurkha)
आज हम आपको जिस 13 सीटर कार के बारे में बता रहे है वो फाॅर्स मोटर्स कंपनी की फाॅर्स गोरखा (Force Gurkha) कार है। फाॅर्स मोटर्स की इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि ये कार 5-डोर वर्जन पर तैयार की जा रही है। वर्तमान में फाॅर्स मोटर्स की इस को 3-डोर मॉडल में बेचा जा रहा है। फाॅर्स मोटर्स कि फाॅर्स गोरखा मॉडल का तीसरा एडिशन पुणे, महाराष्ट्र में देखा जा चुका है। कंपनी की रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत 14.49 लाख रुपये तक हो सकती है।
डिजाइन और लुक्स
फाॅर्स मोटर्स की इस फाॅर्स गुरखा (Force Gurkha) कार में लॉन्ग-व्हील वेस वर्जन पर एक्सटेंडेंट बॉडी बिलकुल ट्रैक्स क्रूजर के जैसी ही होगी।
ये कार लम्बाई में 5-डोर वाली गुरखा कार से ज्यादा लम्बी है।
इसमें सामने की 3-डोर गुरखा के जैसी ही है ओर इसमें स्नोर्कल, विंडस्क्रीन बार ,रूफ रेल और रियर लेडर भी दिया गया है।
फाॅर्स मोटर्स की इस फाॅर्स गुरखा कार में ड्राइवर के सहित 13 लोग बैठ सकते है।
इंजन और पवार
फाॅर्स मोटर्स की ये कार एसयूवी सेगमेंट कार है जिसमें 2.6-लीटर वाले डीजल इंजन दिया गया है जो 90 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भीं दिया गया है।