spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इस 5 Door SUV ने लूट ली महफिल, अब Thar को भूले लोग, यहां जानें इस नई कार की कीमत और शानदार फीचर्स

Force Gurkha 5-Door SUV launch: बाजार में एसयूवी सेगमेंट में पांच डोर वाली गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में हाल ही में थार ने अपनी नई अर्थ पेश की है। जिसे देखते हुए एसयूवी का राजा Force भी अपनी नई Gurkha 5-Door SUV लेकर आया है। इस नई एसयूवी का लुक और डिजाइन बेहद मस्कुलर बनाया गया है। यह कार हाई एंड है, जो मिट्टी टूटी सड़कों और पहाड़ों पर सरपट दौड़ेगी।

कार में 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन

यइ नई Force Gurkha 5-Door SUV 4 व्हील ड्राइव है, जिसें चारों पहियों को एक साथ चलने की पावर मिलती है, जिससे यह हाई परफॉमेंस देती है। इस कार में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

रियर सीट पर चाइल्ड एंकर

Force Gurkha 5-Door SUV में 90 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार मई 2024 तक बाजार में मिलेगी। अनुमान है कि यह एसयूवी एक्स-शोरूम प्राइस 16 लाख रुपये में ऑफर की जाएगी। कार में हिल होल्ड असिस्ट, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर, छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। कार में टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts