- विज्ञापन -
Home Auto Force Urbania: इसके जैसी कोई गाड़ी नहीं, एक साथ फैमिली के 17...

Force Urbania: इसके जैसी कोई गाड़ी नहीं, एक साथ फैमिली के 17 लोग जा सकते हैं मनाली

Force Urbania में आगे और पीछे दोनों जगह एयरबैग दिए गए हैं। यह हाई स्पीड व्हीकल है। इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Force Urbania
Force Urbania

Force Urbania: क्या आपको भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए कार चाहिए? कार आप भी घर में ऐसा व्हीकल चाहते हैं जिसमें पूरा परिवार घूमने के लिए जा सके। तो आपकी तलाश अब खत्म हो गई। हाल ही में Force Urbania लॉन्च हुई है। इसमें 5, 10 नहीं कुल 17 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इसमें अलग-अलग व्हीलबेस की गाड़ी बनाई गई है। 13 लोगों के लए 3615 mm का व्हीबेस और 17 लोगों के लिए 4400 mm का व्हीलबेस ऑफर किया जा रहा है। यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत है 29.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

घरेलू और कमर्शियल व्हीकल दोनों के लिए रजिस्टर्ड करवाने का ऑप्शन

इस मिनी बस के टॉप मॉडल की कीमत मिमी 31.25 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ रियर सीटों के लिए भी एसी वेंट लगाए गए हैं। यह लो फ्लोर व्हीकल है, जिसमें हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं। यह खराब रास्तों पर झटके नहीं लगने देती है। इसे घरेलू और कमर्शियल व्हीकल दोनों के लिए रजिस्टर्ड करवाने का ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

Force Urbania में आगे और पीछे दोनों जगह एयरबैग दिए गए हैं

Force Urbania में आगे और पीछे दोनों जगह एयरबैग दिए गए हैं। यह हाई स्पीड व्हीकल है। इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल डिस्पले दिया गया है। यह हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। इसमें हाई पावर जनरेट होती है। यह लॉन्ग रूट व्हील है जो सिटी और गांव की टूटी सड़कों दोनों के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने किया उलटफेर, ले आई नई SUV; लोगों ने कैंसिल की Innova की बुकिंग

- विज्ञापन -
Exit mobile version