Ford Bronco SUV: पिछले कुछ समय से कई कंपनियों की कारों के ऑर्डर पेंडिंग में पड़े हुए हैं। कंपनी कार लॉन्च तो कर रही हैं, लेकिन ग्राहकों को उसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि गाड़ियों की ताबड़तोड़ बिक्री डिलीवरी का वोटिंग पीरियड बढ़ा रही है। कई कार निर्माता कंपनी ज्यादा बुकिंग को अपनी पॉपुलेरिटी के तौर पर देखती है, अब ऐसा ही फोर्ड कंपनी के साथ हो रहा है, जो अपनी एसयूवी की बुकिंग को लेकर बहुत परेशान है। दरसअल, फोर्ड एसयूवी (Ford SUV) की इस समय जमकर बुकिंग हो रही है और अब कंपनी इससे परेशान होकर ग्राहकों को बुकिंग कैंसिल करने के लिए कह रही है। कंपनी का कहना है कि चाहे ग्राहक बुकिंग कैंसिल करने के लिए पैसे ले लें।
फोर्ड ब्रोंको एसयूवी
अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने साल 2021 में अपनी फोर्ड ब्रोंको एसयूवी (Ford Bronco SUV) लॉन्च की थी। इसके बाद इस कार ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग हुई है। कंपनी अब ग्राहकों को बुकिंग कैंसिल करने और दूसरे मॉडल को बुक करने के लिए 2,500 डॉलर की छूट दे रही है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 2 लाख रुपये के बराबर है।
सप्लाई चेन बनी बड़ी चुनौती
एक रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्ड (Ford) का कहना है कि कंपनी के लिए सप्लाई-चेन (Suply-Chain) बड़ी चुनौती बनकर सामने आयी है। इसलिए कारों की आपूर्ति बाधित हो रही है और इसी वजह से ब्रोंको एसयूवी में कई फीचर्स नहीं मिल सकते हैं, जो मिलने चाहिए। ऐसी स्थिति में कंपनी ग्राहकों को बुकिंग कैंसिल करने और दूसरे मॉडल को बुक करने के लिए कह रही है। हालांकि दूसरे मॉडल पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।