spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

30000 Km सरपट दौड़ी यह इलेक्ट्रिक कार, बना रिकॉर्ड, अब दुनिया पूछ रही इसका नाम

Ford Explorer:  इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होकर कुछ मिलोमीटर तक चलती है। इंडिया में सार्वजिनक जगहों पर अभी इलेक्ट्रिक कार चार्जरों की कमी है। लेकिन ट्रैवेल ब्लॉगर Lexie Alford ने ईवी कार Ford Explorer में 6 महाद्वीप, 27 देश की 30000 Km का सफर कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अब लोग इस ईवी कार के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं। Lexie को बचपन से ही ट्रैवेलिंग का शौक है। साल 2019 में उन्होनें महज 21 साल की उम्र में 195 देशों की यात्रा कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया था। आईए आपको Ford Explorer कार के बारे में बताते हैं।

30 मिनट में फुल चार्ज

Ford Explorer इलेक्ट्रिक कार में 2.2 kw की क्षमता का AC वॉल चार्जर और DC फास्ट चार्जर का मिलता है, जिससे यह कार कुछ घंटों में ही फुल चार्ज हो जाती । यह हाई स्पीड कार है, जो आगे और पीछे छह एयरबैग के साथ आती है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 602 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। फास्ट चार्जर से यह कार महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

कार में दो ड्राइव व्हील ऑप्शन

Ford Explorer में सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन देखने को मिल सकता है। टू व्हील में कार के दो टायरों में पावर जाती है। वहीं, 4 व्हील ड्राइव में चारों पहियों को एक साथ पावर जाती है, जिससे पहाड़ों या टूटी सड़कों पर कार को चलाना आसान है। इसमें 300 पीएस की पावर जेनरेट होती है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts