- विज्ञापन -
Home Auto Toyota और MG  की आ गई शामत, Ford ने लिया यूटर्न अब...

Toyota और MG  की आ गई शामत, Ford ने लिया यूटर्न अब फिर शुरू करेगा इंडिया में कारों की बिक्री

New Ford Endeavour का लुक पहले से अधिक बॉक्सी बनाया गया है। इसमें नए हेडलाइट और टेललाइट दी गईहै। इस नए जमाने की SUV में 12.4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया मिलेगा

Ford cars, Toyota Fortuner, mg hector, Ford Endeavour
ford endeavour

Ford Endeavour: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने इंडिया में फिर अपनी कारों की बिक्री शुरू करने का फैसला लिया है। कंपनी ने हाल ही में Endeavour के नाम से पेटेंट अप्लाई  किया है। बताया जा रहा है कि साल 2025 तक कंपनी अपनी इस कार की सेल इंडिया में शुरू कर देगी। नई कार कंपनी की Ford Everest SUV पर बेस्ड है, फिलहाल यह कार ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है।

3 लीटर इंजन पावर और ADAS

- विज्ञापन -

नई Ford Endeavour में 2.0 लीटर और 3 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार में डीजल इंजन होगा। इसमें टर्बों इंजन भी आएगा। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम होगा, इससे सड़क पर लेन ड्राइविंग न करने और आगे किसी वाहन के आने पर यह अलर्ट जारी करता है। इस एसयूवी कार में Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल दिए गए हैं। कार में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

Ford Endeavour में कंपनी डिजिटल कंसोल मिलेगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पिछली सीटों पर स्क्रीन मिल सकता है। यह पांच सीट फुल साइज एसयूवी है। इस कार में क्रूज कंट्रोल, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इस कार में छह से ज्यादा एयरबैग मिलेंगे। यह कार हिल होल्ड असिस्ट फीचर के साथ आएगी। कार में , इंटरसेक्शन असिस्ट और हैंड फ्री पार्किंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। बाजार में इस कार का मुकाबला mg hector और Toyota Fortuner जैसी कारों से होगा।

कार में 10 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है

New Ford Endeavour का लुक पहले से अधिक बॉक्सी बनाया गया है। इसमें नए हेडलाइट और टेललाइट दी गईहै। इस नए जमाने की SUV में 12.4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया मिलेगा । कार में 6 स्पीड और 10 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version