- विज्ञापन -
Home Auto Ford की ये नई कार, तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, इसमें फीचर्स ही...

Ford की ये नई कार, तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, इसमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, सबसे पहले यहां जानें फुल डिटेल

Ford Territory ड्यूल स्क्रीन और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये कार एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स जैसे इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है।

Ford Territory SUV
Ford Territory SUV

Ford Territory SUV: फोर्ड अपनी धाकड़ एससूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ये कार मस्कुलर लुक के साथ इंटीरियर में हाई क्लास फीचर्स देती है। अब कंपनी अपनी धांसू एसयूवी Ford Territory को फिर इंडिया में पेश करने की तैयारी कर रही है। फोर्ड टेरिटरी एक बिग साइज एसयूवी है, जो बड़े टायर साइज और बिगर स्पेस के साथ आती है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि ये इस साल के अंत तक पेश कर दी जाए।

छह एयरबैग और रियर सीट पर एंकरेज

- विज्ञापन -

Ford Territory में 1.8L GTDI  इकोबूस्ट और एक स्टैंडर्ड 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है, ये लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है और राइडर को जल्दी से थकान नहीं होती। ये कंपनी की बिग साज 5-सीटर एसयूवी है। जिसमें छह एयरबैग, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर और 19 इंच के व्हील्स के साथ पतली एलईडी मिलती है। कार के फ्रंट में बड़ी ग्रिल और शार्प लुक लोगों को इसकी तरफ अट्रैक्ट करता है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

बड़ी स्क्रीन और धांसू फीचर्स

Ford Territory ड्यूल स्क्रीन और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये कार एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स जैसे इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है, इस फीचर में अगर चालक तेज स्पीड में अचानक कार को किसी कारण से मोड़ देता है तो सेंसर खुद ब खुद चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और इससे हादसा होने का खतरा कम होता है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version