- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Cars: मारुति जिम्नी से लेकर हुंडई की माइक्रो एसयूवी तक ये...

Upcoming Cars: मारुति जिम्नी से लेकर हुंडई की माइक्रो एसयूवी तक ये 5 कारें होने वाली है जल्द ही लॉन्च, जानें खबर

Upcoming Cars In India: साल 2023 के शुरूआती तीन महीनों में कई कारेंलॉन्च हो चुकी है, जिनमें न्यू जेनरेशन हुंडई वरना (Hyundai Verna), आइकोनिक 5 ईवी (Ioniq 5 EV), महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400 EV), एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) और होंडा सिटी (Honda City) जैसे कारें शमिल हैं। इसके अलावा अभी कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार है। इनमें कौन कौन सी कारें शामिल है, हम आपको बताते हैं ?

MG Comet 

- विज्ञापन -

इसी महीने एमजी मोटर इंडिया अपनी 2-डोर इलेक्ट्रिक कार MG COMET को पेश करने वाली है। एमजी की ये कार वूलिंग एयर ईवी पर आधारित होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। एमजी की इस नई इलेक्ट्रिक कार लगभग 20-25kWh क्षमता की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 68bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर (Maruti Jimny 5-Door)

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का ग्राहकों को बहुत समय से इतंजार है, जो अब जल्द ही खतम होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मई में मारुति जिम्नी बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। कंपनी की इस ऑफ-रोडर एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके आलावा इस कार में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा।

हुंडई माइक्रो (Hyundai Micro SUV)

हुंडई की अपकमिंग माइक्रो SUV (Ai3) बिक्री के लिए अगस्त 2023 तक उपलब्ध हो सकती है। इस माइक्रो एसयूवी की लंबाई 3.8 मीटर हो सकती है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी की भारत में सबसे छोटी एसयूवी होगी, जिसमें माइक्रो एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस से लिया गया 1.2 लीटर NA इंजन मिलने की उम्मीद है।

 New Honda SUV

होंडा कंपनी भी बहुत जल्द अपनी मिड मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली है। कंपनी इस कार को जून में पेश करने वाली है। होंडा अपनी इस मिडसाइज एसयूवी को सिटी के प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया है।

अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन (Tata Altroz Racer Edition)

टाटा मोटर्स भी बहुत जल्द अपनी अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी ने इस साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। कंपनी की ये कार हैचबैक का कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट्स और फीचर अपग्रेड के साथ स्पोर्टियर वर्जन होगा, जिसमें 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120bhp पावर और 170Nm टार्क पैदा करने में सक्षम है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version