Geared Electric Motorcycle: भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों से बढ़कर एक शानदार और एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैटर (Matter) कंपनी ने भारत में एक बेहद ही दमदार लुक वाली बाइक Geared Electric Motorcycle को पेश कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बाइक में आपको ढ़ेर सारी खूबियां देखने को मिलेगी और इस बाइक को आप बिना चाबी के भी स्टार्ट कर सड़क पर आसानी से दौड़ा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो 5 किलोवॉट प्रति घंटे की बिजली क्षमता समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
दमदार होगी बैटरी व 150 किलोमीटर की देगी रेंज
कॉम्पीटिशन के दौर में मैटर कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है और इसके लुक व फीचर्स के हर कोई तारीफ कर रहा है। मैटर ने अपनी Geared Electric Motorcycle में पावरफुल बैटरी को ऐड किया है जो 10.5 kW की पॉवर और 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, अगर बाइक की रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्जिंग में 125-150 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स और मोटर में इनबिल्ट लिक्विड कूलिंग सुविधा भी दी गई है, जो बाइक को लॉन्ग ड्राइव करने के बाद भी ओवरहीट यानी गर्म नहीं होने देता है। अगर आप राइडिंग का शौंक रखते हैं तो ये बाइक आपके लिए एक बेहतर चॉइस हो सकती है।
The only side effect is that nothing else will excite you after this. Get ready to experience the 22nd Century Motorbike. #MatterIsHere pic.twitter.com/LG8wq62SE8
— Matter.in (@matter_india) November 21, 2022
जानिए कैसे होंगे फीचर्स?
सबसे बड़ी खासियत जो बाइक को और अधिक प्रभावशाली बनाती है वो हैं इसके एडवांस फीचर्स। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आप ड्राइव करते समय आसानी से गाना भी सुन सकते हैं, स्टोरेज की फुल क्षमता, सात इंच की स्क्रीन डिस्प्ले, एक्सीडेंट डिटेक्शन, डुअल डिस्क ब्रेक, जियो-फेंसिंग, कॉलिंग फीचर, ऑटो-रिप्लाई समेत कई एक्टिव फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।